ऐसे ले सकता है आपका फोन आपकी जान

अपने फोन से आपको कितना प्यार है यह तो आप ही जानते हैं, लेकिन आपके फोन को आपसे प्यार है?

By Agrahi
|

क्या आप जानते हैं एक छोटा सा स्मार्टफोन आपकी जान ले सकता है! वो भी एक-दो नहीं बल्कि 5 तरीकों से।

 

जिस स्मार्टफोन के पीछे हम पूरा दिन बिता देते हैं, जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर उसकी बैटरी का दम निकाल देते हैं, वो ही स्मार्टफोन हमारा दम भी निकाल सकता है।

7000 रुपए कम हुई एचटीसी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत7000 रुपए कम हुई एचटीसी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत

ओप्पो एफ3 प्लस शानदार बैटरी परफॉरमेंसओप्पो एफ3 प्लस शानदार बैटरी परफॉरमेंस

हम यहां आपको डरा नहीं रहे हैं, बल्कि सचेत कर रहे हैं। चलिए आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं कि कैसे ये आपकी जान के लिए खतरा बन सकता है।

बैटरी ओवरहीट होकर हो सकती है एक्सप्लोड

बैटरी ओवरहीट होकर हो सकती है एक्सप्लोड

आपने स्मार्टफोन बैटरी के एक्सप्लोड होने के किस्से तो काफी सुने होंगे। एक ऐसा ही किस्सा चाइना का भी है, जहां साल 2009 में फोन एक्सप्लोड होने के बाद एक यूज़र की मौत हो गई थी।

चार्जर से लग सकता है बिजली का झटका

चार्जर से लग सकता है बिजली का झटका

23 वर्षीय मा एलुम के परिवार का मानना है कि उनकी मौत बिजली के झटके के कारण हुई। उनका आईफोन चार्जिंग पर था जब उन्होंने फोन हाथ में लिया तो उनकी मौत हो गई। हालाँकि एक्सपर्ट्स ने इसे गलत ठहराया है, जबकि पुलिस का भी मानना है कि मौत बिजली के कारण हुई थी।

बिना एक्सप्लोड हुए भी ले सकता है जान
 

बिना एक्सप्लोड हुए भी ले सकता है जान

ऐसा नहीं है कि फोन के फटने से ही व्यक्ति की मौत हो, यह आपको जला भी सकता है। हम जिस बिस्तर पर लेकर फोन को सोते हैं, आपने क्या कभी उस पर ध्यान दिया है? नॉर्थ टेक्सास की रहने वाली 13 वर्षीय यह लड़की जब सैमसंग गैलेक्सी एस4 को लेकर सोई तो सुबह उसकी बेडशीट और पिलो जले हुए थे।

रेडिएशन से हो सकता है कैंसर

रेडिएशन से हो सकता है कैंसर

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार सेलफोन और कैंसर के बीच लिंक में मिला जुला रिजल्ट सामने आया है। जबकि अध्यन में माना गया है कि जिस और हम फोन को लेकर बात करते हैं, सर के उसी हिस्से में ट्यूमर का रिस्क बढ़ जाता है।

ये हम में से कई यूज़र्स के साथ हुआ है!

ये हम में से कई यूज़र्स के साथ हुआ है!

अधिकतर स्मार्टफोन यूज़र्स ने इसका अनुभव किया होगा, लेकिन अब जरुरत है सावधान होने की। स्मार्टफोन यूज़र अपने फोन में इतना खोए होते हैं कि उन्हें कुछ ध्यान ही नहीं रहता, कब लडखडा कर गिर पड़ें या एक्सीडेंट कर बैठे कुछ कहा नहीं जा सकता है। 14 वर्षीय क्रिस्टोफर टेक्स्ट करते हुए इतने मसरूफ थे कि वक गाडी के आगे आ गए और उनकी मौत होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
This is how A smartphone can kill you in just few minutes. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X