इस फोन की बैटरी चलेगी 51 दिन, हिंदी भाषा सपोर्ट, कीमत 1490 रुपए

यह दमदार फीचर फोन 51 दिनों का बैटरी बैकअप देता है।

By Agrahi
|

एक फोन में सबसे जरुरी है फोन की बैटरी। आपका फोन ज्यादा से ज्यादा कितने टाइम का बैटरी बैकअप देता है, 1 दिन, 2 दिन चलिए बहुत ज्यादा हुआ तो शायद 7 दिन यानी एक हफ्ता। लेकिन आज जिस फोन की बात हम कर रहे हैं वो एक या दो हफ्ते नहीं बल्कि पूरे 51 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। यानी कि करीब 2 महीने का।

 
इस फोन की बैटरी चलेगी 51 दिन, कीमत 1490 रुपए

नहीं! यह कोई 60-70 हजार रुपए का फोन नहीं है। यह फोन बेहद कम कीमत का है, इसकी कीमत कीमत मात्र 1490 रुपए है। इस कम कीमत में आपको मिल सकता है यह धमाकेदार फोन। ज्यादा ट्रैवल करने वालों के लिए यह फोन वरदान हो सकता है। अब मान लीजिए कि आप कई दिनों की यात्रा पर हैं, तो ऐसे में यह फोन आपको बिना अतिरिक्त चार्ज के एक महीने से भी अधिक का बैकअप देगा।यानी कि चार्जिंग की झंझट ही ख़त्म।

चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में और भी कुछ खास बातें। इससे पहले बता दें कि यह एक फीचर फोन।

जीवी मोबाइल

जीवी मोबाइल

जीवी मोबाइल कंपनी ने यह फोन पिछले महीने लॉन्च किया है। इस फीचर फोन का नाम सूमो टी3000 है। इस फोन की बैटरी 50-51 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है।

डिस्प्ले और डूअल सिम

डिस्प्ले और डूअल सिम

Sumo T3000 फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले यह फीचर फोन बिग बैटरी बैकअप के साथ ही डूअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

बिग बैटरी
 

बिग बैटरी

सूमो टी3000 फीचर फोन में 3600mAh की बड़ी बैटरी। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी पूरे 51 दिनों का बैकअप देगी। इसके साथ ही यह फोन इंटरनेट की सुविधा भी देता ही।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स

यह फीचर फोन एफम रेडियो, ब्लूटूथ, एमपी3 प्लयेर के साथ आएगा। फोन में प्राइमरी कैमरा भी है। यह इंग्लिश और हिंदी दो भाषाओँ के सपोर्ट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This Phone gives 50 days battery backup. It is a feature phone launched by Jivi Mobiles.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X