ड्यूल सिम फोन खरीदने की सोंच रहे हैं तो ये रहे बेस्‍ट ऑप्‍शन

By Super
|

समय के साथ बदलती जरूरतों के कारण आजकल दो मोबाइल नंबर रखने का चलन आम हो चुका है। लोगों की इसी जरूरत को देखते हुए मोबाइल निर्माताओं ने भी फ़ोन में ड्यूल सिम फीचर वाले स्मार्ट फ़ोन बड़ी संख्या में लॉन्च कर दिए हैं। इसी के चलते आजकल मोबाइल वर्ल्ड में ड्यूल सिम वाला स्मार्ट फोन खोजना किसी गणित के सवाल को हल करने से भी ज्यादा आसान हो गया है।

पढ़ें: 251 रुपए के फ्रीडम फोन को खरीदने से पहले जान लें ये 7 बातें!

लेकिन जब बात आम स्मार्ट फोन से हटकर खास स्मार्ट फोन की होती है, तो आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है। ख़ासतौर पर ऐसा प्रीमियम स्मार्टफोन, जिसमें ड्यूल सिम फीचर भी हो। यह लेख आपकी इसी मुश्किल को हल करने में मदद करता है। तो देर किस बात की, जानते हैं ऐसे 10 प्रीमियम स्मार्ट फोन।

Samsung galaxy Note 5

Samsung galaxy Note 5

एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप वाले इस फोन की कीमत करीब 48,000 रुपए है। 16 मेगापिक्सल का रीयर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा, 3000 एमएएच बैटरी वाला यह स्मार्ट फोन स्टाइल के साथ-साथ ड्यूल सिम फीचर भी देता है।

sony experia z5 dual

sony experia z5 dual

55,000 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्ट फोन 3जीबी रैम के साथ आता है। इसका ओएस 5.1 एंड्राइड लोलीपॉप है।

HTC one ME

HTC one ME

5.0 एंड्राइड ओएस वाले इस फोन में एचटीसी सेन्स 7 यूआइ दिया गया है। इसकी रैम 3जीबी और इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है। 20.7 एमपी का रीयर कैमरा एलईडी फ्लेश के साथ दिया गया है, जिससे 4k वीडियो शूट किया जा सकता है। इसे करीब 32,000 रुपए में अपना बनाया जा सकता है।

Sony experia z5 dual

Sony experia z5 dual

करीब 44,000 रुपए की कीमत में आने वाले इस फोन में 23 एमपी रीयर कैमरा और 5.1 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo R7 Plus

Oppo R7 Plus

6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत करीब 31 हजार रूपए है। हायब्रिड ड्यूल सिम वाले इस फोन में 13 एमपी का रीयर कैमरा और 3जीबी की रैम दी गई है।

HTC One E 9 Plus

HTC One E 9 Plus

5.5 इंच डिस्प्ले वाला यह फोन एंड्राइड 5.0 पर चलता है। 20 एमपी का रीयर कैमरा और अल्ट्रा पिक्स़ल वाला फ्रंट कैमरा है। इसमें दोनों सिम पोर्ट में नैनो कार्ड लगते हैं, जिसकी कीमत 29,000 के करीब है। साथ ही बूम साउंड स्पीकर डॉल्बी खूबी वाले हैं।

Microsoft lumia 950 XL

Microsoft lumia 950 XL

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला यह फोन 49,000 के करीब है। इसकी मेमोरी 200जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसकी बैटरी 3340 एमएएच है। रीयर कैमरा 20 एमपी का और फ्रंट कैमरा 5एमपी का है।

LG G 4 Dual

LG G 4 Dual

वायरलैस चार्जिंग वाला यह फोन करीब 34,000 रुपए में ख़रीदा जा सकता है। एंड्राइड लोलीपॉप पर चलने वाले इस फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 8एमपी का और 16एमपी का रीयर कैमरा है।

Moto X Style

Moto X Style

ड्यूल टोन एलईडी फ्लेश के साथ इस फोन का कैमरा 21एमपी का है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। कीमत 30,000 रुपए है।

Microsoft Lumia 950

Microsoft Lumia 950

इस फोन की कीमत 51,499 है, जो विंडोज 10 पर ऑपरेट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Dual-SIM phones are extremely popular in India, where several of the smaller handset manufacturers are currently selling low-end smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X