टॉप 10 मिड-रेंज स्मार्टफोन, 5 दिन तक चलेगी बैटरी!

By Agrahi
|

आज के समय में हम स्मार्टफोन पर काफी ज्यादा निर्भर हैं। ईमेल चेक करना हो, गूगल पर कुछ सर्च करना हो, सोशल मीडिया पर अपडेट करना हो इन सभी के लिए हम अक्सर फोन का ही इस्तेमाल करते हैं। यहाँ तक की वीडियो गेम्स, म्यूजिक या वीडियोज़ देखने के लिए भी फोन ही हमारा साथ देता है। क्योंकि हमें ये सब इस छोटे से डिवाइस में एक साथ मिलता है।

 

कौन से जमाने में जी रहे हैं, अब डेस्‍कटॉप पूराना हो गया हैकौन से जमाने में जी रहे हैं, अब डेस्‍कटॉप पूराना हो गया है

इन सब कामों के लिए स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा टैब जरुरत पड़ती है जब हम ट्रैवल कर रहे होते हैं। स्मार्टफोन को इतना यूज़ करने से उसकी बैटरी भी खत्म हो जाती है। हालाँकि घर से बाहर होने फोन को चार्ज करने के लिए पॉवर बैंक व अन्य तरीके भी हैं। लेकिन एक अच्छी बैटरी का फोन यूज़ करना हमेशा ही बेहतर होता है।

अपने स्लो हो रहे स्मार्टफोन की स्पीड को दीजिए धक्काअपने स्लो हो रहे स्मार्टफोन की स्पीड को दीजिए धक्का

यू यूनिकॉर्न

यू यूनिकॉर्न

फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5डी कर्वड ग्लास डिस्प्ले है। फोन में 1.8 GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक हेलिओ पी10 प्रोसेसर है। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसकी मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 13मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4000 mAh की है।

रेडमी नोट 3

रेडमी नोट 3

5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। 178 डिग्री व्यू एंगल देता है। क्वालकॉम एमएसएम8956 स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट। क्वाड कोर 1.4 GHz कॉर्टेक्स ए53 और ड्यूल कोर 1.8 GHz कॉर्टेक्स ए72 सीपीयू है। 2जीबी रैम के वैरिएंट में 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 3जीबी वैरिएंट में 32जीबी मैमोरी है। फोन में 16मेगापिक्सल रियर कैमरा है और 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4050mAh की है और यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

लेनोवो वाईब पी1 टर्बो
 

लेनोवो वाईब पी1 टर्बो

फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है साथ ही गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है। एंड्रायड 5.1 ओएस पर काम करता है। 1.5 GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है। फोन में 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसकी बैटरी 5000 mAH की है।

मिज़ू एम 3 नोट

मिज़ू एम 3 नोट

मिज़ू के इस फोन में 5.5 इंच का एलटीपीएस 2.5 कर्वड ग्लास डिस्प्ले है। एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। 1.8 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ पी10 प्रोसेसर है। फोन की रैम 2जीबी और इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। इसकी बैटरी 4100mAh है।

पैनासोनिक एल्युगा ए2

पैनासोनिक एल्युगा ए2

इस फोन का डिस्प्ले 5इंच का है। यह फोन एंड्रायड के 5.1 लॉलीपॉप वर्जन पर काम करता है। फोन में 1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है। 3जीबी रैम है और 16जीबे इंटरनल मैमोरी। 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 4000mAh बैटरी है।

यू यूरेका नोट

यू यूरेका नोट

इस फोन में 6इंच का फुल लामिनेटेड डिस्प्ले है और इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। ओएस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप है और प्रोसेसर 1.5GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक एमटी 6753टी प्रोसेसर है। 3जीबी के इस फोन में 4000 mAH की बैटरी है।

आसुस ज़ेनफोन मैक्स 2016

आसुस ज़ेनफोन मैक्स 2016

5.5 इंच के इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दी है। एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है। 1GHz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है। 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में 13एमपी का रियर, 5एमपी का फ्रंट कैमरा है और इसकी बैटरी 5000mAh की है।

लेनोवो ज़ुक ज़ी1

लेनोवो ज़ुक ज़ी1

जूक ज़ी1 में 5.5इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। 2.5GHz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर है। फोन की रैम 3जीबी है और इसमें 13एमपी का रियर कैमरा व 8एमपी फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 4100mAh है।

lyf विंड 4

lyf विंड 4

5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। 1.1GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर है। 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन की बैटरी 4000 mAH की है।

जिओनी मैराथन एम5

जिओनी मैराथन एम5

6इंच का फुल एचडी सुपर अमोल्ड 2.5डी कर्वड ग्लास डिस्प्ले है। 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक एमटी6753 64बिट प्रोसेसर है। इस फोन की बैटरी 5020mAh है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 10 Mid-Range Smartphones With A Battery Life of 4 to 5 Days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X