लेटेस्ट स्मार्टफोन जो कम कीमत और हाई एंड फीचर्स के साथ हुए लॉन्च

भारत में हाल ही लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन मचा रहे हैं धमाल, इन स्मार्टफोन

By Agrahi
|

स्मार्टफोन, एक ऐसा डिवाइस जिस पर आज दुनिया की लगभग आधी आबादी निर्भर है। इस छोटे से डिवाइस में स्मार्टफोन यूज़र्स की दुनिया बस्ती है। यूज़र्स अपने स्मार्टफोन के बिना कुछ घंटों के लिए भी नहीं रह सकते हैं, यह आप और हम अपने अनुभव से भी कह सकते हैं।

 

टॉप 10 : ये हैं वो 10 लोग जिन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक फॉलो करते हैंटॉप 10 : ये हैं वो 10 लोग जिन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक फॉलो करते हैं

आज फोन केवल कम्युनिकेशन का सोर्स नहीं रह गए हैं। स्मार्टफोन में आप लगभग वो सभी काम कर सकते हैं जो कि कुछ समय पहले तक एक कंप्यूटर में ही किए जा सकते थे। स्मार्टफोन को पॉकेट कंप्यूटर कहें तो गलत नहीं होगा।

लेटेस्ट स्मार्टफोन जो कम कीमत के साथ हुए लॉन्च

टॉप 10 : इन 10 सर्विस से रिलायंस जियो बनता है सबसे बेस्टटॉप 10 : इन 10 सर्विस से रिलायंस जियो बनता है सबसे बेस्ट

इन फोन को एडवांस बनाती है टेक्नोलॉजी। हर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आज अपने फोन में वो सभी फीचर्स, टेक्नोलॉजी देना चाहती है, जिसकी एक आम यूज़र को जरुरत है। हालाँकि इसके लिए कई बार यूज़र्स को भारी भरकम जेब ढीले करनी पड़ सकती है। लेकिन आज हम ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जो कि कम कीमत और अफोर्डेबल (किफायती) दाम में भी आते हैं साथ फीचर्स के मामले में कई हाई एंड स्मार्टफोन को टक्कर देते हैं।

तो चलिए नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर

रेड्मी नोट 4

रेड्मी नोट 4

श्याओमी रेड्मी नोट 3 वैरिएंट में भारत में उपलब्ध है। 2 जीबी रैम, 3 जीबी रैम और 4जीबी रैम, इनकी कीमत 9,999 रुपए से लेकर 15,999 रुपए तक है।

डिस्प्ले - 5.5 इंच
ओएस - एंड्रायड 6.0
प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर 2.0GHz
स्टोरेज - 32जीबी/64जीबी
कैमरा - 13एमपी रियर और 5एमपी सेकेंडरी
बैटरी - 4100mAh

वीवो Y53

वीवो Y53

वीवो का स्मार्टफोन Y53 बजट रेंज में आता है। फोन 9,598 कीमत में पेश हुआ है, यह 2जीबी रैम के साथ आएगा।

डिस्प्ले - 5 इंच
ओएस - एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
प्रोसेसर - क्वाड कोर 1.4GHz कॉर्टेक्स ए53
स्टोरेज - 16जीबी
कैमरा - 8एमपी और 5एमपी
बैटरी - 2500mAh

हुवावे ऑनर 6x
 

हुवावे ऑनर 6x

हुवावे का शानदार स्मार्टफोन ऑनर 6x दो 3जीबी और 4जीबी की रैम वैरिएंट में आता है। इस फोन में डूअल रियर कैमरा फीचर है।

डिस्प्ले - 5.5 इंच
ओएस - एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
प्रोसेसर - किरिन 655 ऑक्टा कोर
स्टोरेज - 32जीबी/64जीबी
कैमरा - 12+2एमपी रियर और 8एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी - 3340mAh

लेनोवो पी2

लेनोवो पी2

लेनोवो पी2 स्मार्टफोन 3जीबी और 4जीबी रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन की कीमत भारत में 14,999 रुपए है।

डिस्प्ले - 5.5 इंच
ओएस - एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
प्रोसेसर - ऑक्टा कोर 2GHz कॉर्टेक्स ए53
स्टोरेज - 32जीबी/64जीबी
कैमरा - 13एमपी और 5एमपी
बैटरी - 5100mAh

मोटो जी5 प्लस

मोटो जी5 प्लस

मोटोरोला का लेटेस्ट मोटो जी5 प्लस भारत में दो रैम वैरिएंट 3जीबी और 4जीबी रैम में उपलब्ध है। फोन की कीमत 14,999 रुपए से शुरु है।

डिस्प्ले - 5.2 इंच
ओएस - एंड्रायड 7.0 नौगट
प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर 2.0GHz कॉर्टेक्स ए53
स्टोरेज - 16जीबी/32जीबी स्टोरेज
कैमरा - 12एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट
बैटरी - 3000mAh

मोटो जी5

मोटो जी5

मोटो जी5 भारत में 2जीबी और 3जीबी रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए है।

डिस्प्ले - 5 इंच
ओएस - एंड्रायड 7.0 नौगट
प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर 1.4GHz कॉर्टेक्स-ए53 अड्रेनो 505
स्टोरेज - 16/32जीबी स्टोरेज
कैमरा - 13एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट
बैटरी - 2800mAh

 

रेड्मी 4ए

रेड्मी 4ए

रेड्मी नोट 4 के बाद ही श्याओमी ने रेड्मी 4ए स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। फोन की कीमत 5,999 रुपए है, यह फोन 2जीबी रैम के साथ आता है।

डिस्प्ले - 5 इंच
ओएस - एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
प्रोसेसर - क्वाड कोर 1.4GHz कॉर्टेक्स ए53
स्टोरेज - 16जीबी
कैमरा - 13एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट
बैटरी - 3120mAh

 

नूबिया ज़ेड11 मिनी एस

नूबिया ज़ेड11 मिनी एस

भारत में यह स्मार्टफोन मार्च 2017 में लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपए है।

डिस्प्ले - 5.2 इंच
ओएस - एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
प्रोसेसर - ऑक्टा कोर 2.0 GHz कॉर्टेक्स ए53
स्टोरेज - 64जीबी
कैमरा - 23एमपी रियर, 13एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी - 3000mAh बैटरी

 

वीवो Y66

वीवो Y66

वीवो ने हाल ही में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है, यह फोन 3जीबी रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन की कीमत 14,700 रुपए है।

डिस्प्ले - 5.5 इंच
ओएस - एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
प्रोसेसर - ऑक्टा कोर 1.4GHz कॉर्टेक्स ए53
स्टोरेज - 32जीबी
कैमरा - 13एमपी रियर और 16एमपी फ्रंट
बैटरी - 3000mAh

 

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो

सैमसंग का यह स्मार्टफोन ग्लोबली पिछले साल जून में लॉन्च हुआ था, हालाँकि भारत में यह अप्रैल 2017 में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 8,490 रुपए है, यह 2जीबी रैम में आएगा।

डिस्प्ले - 5 इंच
ओएस - एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप
प्रोसेसर - क्वाड कोर 1.5GHz
स्टोरेज - 16जीबी
कैमरा - 8एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट
बैटरी - 2600mAh

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 10 : Recently launched Affordable smartphones with High End Specifications. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X
X