पांच ऐप्स जो आपको रखेंगी सेहतमंद

|

मोबाइल एप्‍लीकेशन का बाजार काफी बड़ा है आज हर मोबाइल प्‍लेटफार्म के लिए एक एप्‍प स्‍टोर खुला हुआ है। फिर चाहे आपके पास आईफोन हो, ब्‍लैकबेरी या फिर विंडो स्‍मार्टफोन, एप्‍लीकेशन के अपने कई फायदे हैं सबसे पहला आप सीधे एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से अपना काम कर सकते हैं जैसे मानलीजिए आपको टिकट बुक करना है अगर आपके फोन में एप्‍लीकेशन है तो फोन से डायरेक्‍ट एप्‍लीकेशन ओपेन कर टिकट बुक कर सकते हैं।

 

पढ़ें: कालेज स्‍टूडेंट्स के लिए कम कीमत में बेहतरीन स्‍मार्टफोन

वहीं दूसरी ओंर एप्‍लीकेशन हमारे रोजमर्रा के कामों में काफी मदद भी करतीं हैं। अगर सेहत की बात करें तो एप्‍स बाजार में सेहत से जुड़ी ढेरों एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध हैं। हम उन्‍हीं में से आपके लिए 5 ऐसी हेल्‍थ एप्‍लीकेशन लाए हैं जिनकी मदद से आप अपनी सेहत सुधार सकते हैं।

पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स के 5 दमदार ड्युल कोर प्रोसेसर स्‍मार्टफोन

RunKeeper

RunKeeper

रन वॉक एप्‍लीकेशन की मदद से आप एप्‍प को अपने फिटनेस ट्रेनर की तरह प्रयोग कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में आप दिन भर की कैलोरी बर्न, अपनी सभी गतिविधियों के साथ बाइक और पैदल चलने की स्‍पीड को चेक कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Accupedo Pedometer

Accupedo Pedometer

अकपैडो पीडोमीटर की मदद से आप अपने दिन भर में कितना पैदल चलते हैं इसकी जानकारी देख सकते हैं। साथ ही पैदल चलने के दौरान आपने कितनी दूरी तय की है इसे भी माप सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Strava Cycling
 

Strava Cycling

स्‍ट्रेवा साइकिलिंग करने वालों की पसंदीदा एप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से यूजर अपनी लोकेशन और साइकिंग का टाइम, दूरी देख सकता है।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Sports Tracker

Sports Tracker

स्‍पोर्टस ट्रैकर एप्‍लीकेशन माउंट क्‍लाईमिंग, पैराग्‍लाईडिंग और बोट रेसिंग के दौरान प्रयोग की जा सकती है इसकी मदद से आप अपनी सांसों की रफ्तार और तापमान की जांच कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Smart Compass

Smart Compass

कॉम्पास एप्‍लीकेशन आपको दिशा बताने में मदद करती है इसके आप अपने सफर के दौरान पुरा नक्‍शा देख सकते हैं। इसके अलावा सफर के दौरान आप इसमे नोट्स भी देख सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X