स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग चुटकियों में, ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन!

By Super
|

स्मार्टफोन की दुनिया हर पल बदल रही है। निर्माता कंपनियां नए-नए प्रयोग से फोन के फीचर्स को और भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रही हैं। कभी कैमरे की क्वालिटी पर फोकस किया जाता है, तो कभी सिक्योरिटी पर्पज से फिंगर स्कैनर्स जैसे फीचर्स एड किये जाते हैं। अभी बात हो रही है स्लो मोशन वीडियो रिकार्डिंग की। जीहाँ, अब हाई क्वालिटी के कैमरे के अलावा आप स्मार्टफोन के कैमरे से भी आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल कंपनियों ने फोन के कैमरे में कुछ बेहतरीन तकनीक को शामिल किया है।

5 मिनट में चार्ज हो जाता है ये फोन, कीमत एक दम बजट में!

लेकिन यह फीचर्स आपको सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन में ही मिलेंगे। इनमें से ज्यादातर टॉप मोस्ट ब्रांड के फोन हैं। जो स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा भी कई अन्य फीचर्स भी अपने यूजर्स को देते हैं। इन स्मार्टफोन में ज्यादातर ब्रांड इंटरनेशनल हैं, जिन्हें आप बखूबी जानते होंगे। हालांकि, कुछ फ़ोन स्लो-मोशन वीडियो कैप्चर करने का फीचर लिमिटेड ऑप्शन के साथ आती है, जबकि अन्य में इसे बेहतर तरीके से पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन के लिए आपको रुपये भी काफी ज्यादा खर्च करने होंगे। मार्केट में कुछ ऐसे फोन अब उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा आप स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

#1

#1

गैलेक्सी एस-7 सीरीज से आप 720p और 240fps के स्लो-मोशन वीडियो शूट कर सकते हैं। साथ आप इससे 1080p वीडियो 60fps पर शूट कर सकते हैं। इसकी OIS तकनीक इस बात की सुविधा देती है कि वीडियो कैप्चर करने के दौरान बीच में कोई व्यवधान आने पर भी सब्जेक्ट में कोई बदलाव नहीं आएगा। मतलब आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली।

#2

#2

एपल का यह डिवाइस आपको स्लो मोशन वीडियो कैचर करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको सेकेंडरी 5MP के कैमरे का इस्तेमाल करना होगा। साथ हो दो अन्य विकल्प भी यूजर्स को मिलते हैं। जिसके अनुसार 1080p वीडियो को 120fps या 720p वीडियो 240fps पर कैप्चर किये जा सकते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार इन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस फोन के लिए आपको कीमत जरूर ज्यादा चुकानी होगी।

#3
 

#3

गूगल नेक्सस 6P में 12।3MP का सेंसर f/2।0 अपर्चर और 1।55µm पिक्सल्स के साथ दिया गया है। इसके माध्यम से आप स्लो-मोशन वीडियो को बहुत ही आसानी से कैप्चर कर सकते हैं। वो भी बिना किसी मुश्किल के।

#4

#4

मोटो एक्स स्टाइल स्लो-मोशन वीडियो को कैप्चर कर सकता है। हालांकि वीडियो को कैप्चर करने की क्वालिटी 720p @ 120fps तक ही सीमित है। हालांकि, इसमें भी आपको बेहतर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा कई अन्य हाईटेक फीचर्स भी हैं, जो इस फोन को ख़ास बनाते हैं।

#5

#5

हालांकि, यह फोन अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसके फीचर्स बहुत ख़ास हैं। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 16MP सेंसर और of f/1।8 अपर्चर, लेजर ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। स्लो-मोशन वीडियो को कैप्चर करने की लिमिट 730p @ 120fps है। लेकिन, इसमें स्लो-मोशन वीडियो को कैप्चर करने के लिए मैनुअल वीडियो मोड की सुविधा दी गई है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

5 मिनट में चार्ज हो जाता है ये फोन, कीमत एक दम बजट में!

टॉप 5 फ्री इंटरनेट टिप्स, सिर्फ इंडियन एयरटेल यूज़र्स के लिए!

मिस्ट्री फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तानाशाह नेता किम जोंग!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
The highlight of the phone is the camera - slow motion video capture. There is emphasis on more high resolution slow motion capture of videos - like capturing something in detail. The slow motion video capture is all about the details that it can add to the video.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X