टॉप 5 सबसे तेज प्रोसेसर वाले स्‍मार्टफोन

|

फास्‍ट प्रोसेसर यानी फोन में आप वो सभी काम तेजी से कर सकते हैं जो साधारण फोन नहीं कर सकता जैसे ढेर सारी एप्‍लीकेशन ओपेन करना, इंटरनेट सर्फिंग के दौरान फोन हैंग नहीं होगा साथ ही आपके फोन का ग्राफिक भी अच्‍छा रहेगा उदाहरण के तौर पर अगर आप फोन में कोई 3डी मूवी या फिर ज्‍यादा ग्राफिक वाले गेम खेलना चाहते हैं तो अगर आपके फोन में अच्‍छा प्रोसेसर होगा फोन मूवी और गेम खेलने के दौरान हैंड नहीं करेगा।

हिन्‍दी गिजबोट आज आपके लिए 5 ऐसे स्‍मार्टफोन लाया हैं जिसमें सुपर फास्‍ट प्रोसेसर दिया गया है। तो अगर आप भी फास्‍ट प्रोसेसर फोन की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दी गई लिस्‍ट में से कोई एक फोन चुन सकते हैं।

Sony Xperia Z

Sony Xperia Z

एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस
5 इंच की टीएफटी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन एस 4 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
वाटर और डस्‍ट रजिस्‍टेंट
वन टच एनएफसी कनेक्‍ट
फुल एचडी सपोर्ट
कीमत- इंफीबीम 37,990 रुपए

 iPhone 5

iPhone 5

4 इंच की रेटिना डिस्‍प्‍ले
आईओएस 6
8 मेगापिक्‍सल आईसाइट
एचडी वीडियो रिकार्डिंग
सीरी फीचर सपोर्ट
इयरपॉड और कनेक्‍टर
16 जीबी स्‍टोरेज कैपेसिटी
ग्रोप्रोबो प्राइज- 41000 रुपए

Nokia lumia 920

Nokia lumia 920

विंडो 8 ओएस
1.5 गीगाहर्ट ड्युल कोर क्रेट प्रोसेसर
वाईफाई
क्‍यूआई वॉयरलेस चार्जिंग
8.7 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट
4.5 इंच की प्‍योरमोशल एचडी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
कीमत- 36,788 रुपए

Xolo X1000

Xolo X1000

2 गीगाहर्ट एटम प्रोसेसर के साथ हाइपर थ्रेडिंग तकनीक
एंड्रायड 4.0.4 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस
वाईफाई सपोर्ट
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
1.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
4.7 इंच की स्‍क्रीन
फ्लिपकार्ट प्राइज- 19,999 रुपए

HTC One

HTC One

4.7 इंच की आईपीएस एलसीडी 3 कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस, 4.2.2 की लाइमपाई ओएस अपग्रेड ऑप्‍शन
1.7 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम
4 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रापिक्‍सल कैमरा
32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी
2300 एमएएच बैटरी
कीमत- अभी जारी नहीं की गई

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X