टॉप 5 स्‍मार्टफोन जो सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप देते हैं

|

इंडियन मार्केट में कम बजट के साथ स्‍मार्टफोन में अच्‍छी बैटरी होनी चाहिए। भले ही फोन में दुनियां के सभी फीचर क्‍यों न दिए हों, अगर आपको ध्‍यान हो मोटोरोला ने 2012 में रेजर मैक्‍स लांच किया था जिसमें 3300 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है जो उस समय दूसरे स्‍मार्टफोनों के मुकाबले सबसे पॉवरफुल बैटरी थी। लेकिन अब स्‍मार्टफोन का रूप रंग दोनों बदल चुके है। जहां पहले क्‍वार्टी की बोर्ड पसंद किए जाते थे वहीं अब ज्‍यादातर स्‍मार्टफोनों में टच स्‍क्रीन होती है

जो क्‍वार्टीकीपैड के मुकाबले ज्‍यादा बैटरी कंज्‍यूम करती है। अगर आजकल के स्‍मार्टफानों पर नजर डालें तो सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्‍सी एस 4 लांच किया है जिसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कई चाइनीज ब्रांड अपने फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दे रहे हैं जो भारत में उपलब्‍ध स्‍मार्टफोनों की बैटरी से कई गुना ज्‍यादा है।

आईए नजर डालते है 5 ऐसे स्‍मार्टफोनों पर जो सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप देते हैं

Lenovo P780

Lenovo P780

लिनोवा पी 780 में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 X 720 पिक्‍सल को सपोर्ट करती है इसके अलावा क्‍वॉड कोर मीडिया टेक MT6589 प्रोसेसर, एंड्रायड 4.2.2 जैली बीन ओएस दिया गया है। कंपनी के अनुसार 4000 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है। चाइना में लिनोवा पी 780 की कीमत 18,000 रुपए है।

 Huawei Ascend Mate 6.1

Huawei Ascend Mate 6.1

हुवावे का ऐसेंड इस साल यानी 2013 को सीईएस में लांच किया गया था, 6.1 इंच की 720 पिक्‍सल एचडी सपोर्ट के साथ हुवावे एसेंड में एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 1 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, वाईफाई, एचएसपीडीए, जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। एसेंड में 4050 एमएएच बैटरी दी गई है।

 Samsung Galaxy Note 2
 

Samsung Galaxy Note 2

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट में 3100 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है। दूसरे फीचरों में 5.55 इंच की स्‍क्रीन जो 720 पिक्‍सल सपोर्ट करती है, 1.6 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर, एंड्रायड जैली बीन ओएस, 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 1.9 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

 Lava XOLO B700

Lava XOLO B700

एनसीआर बेस्‍ट स्‍मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल के जोलो बी 700 स्‍मार्टफोन में 3450 एमएएच बैटरी दी गई है जो 4.3 इंच स्‍क्रीन में 960 X 540 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। दूसरे फीचरों में 1 गीगार्हट ड्युल कोर प्रोसेसर, एंड्रायड 4.0 आईसीएस ओएस, 4 जीबी इंटरनल मैमारी, 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी दी गई है। भारतीय बाजार में जोलो बी 700 स्‍मार्टफोन 8,999 रुपए में उपलब्‍ध है।

 Huawei Ascend D2

Huawei Ascend D2

हुवावे एसेंड डी 2 स्‍मार्टफोन में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल फुल एचडी डिस्‍प्‍ले सपोर्ट करती है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.5 गीगार्हट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर, एंड्रायड जैलीबीन ओएस, 13 मेगापिक्‍सल कैमरा, 1.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा, 2 जीबी रैम और 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमारी दी गई है।

Best Mobiles in India

English summary
इंडियन मार्केट में कम बजट के साथ स्‍मार्टफोन में अच्‍छी बैटरी होनी चाहिए। भले ही फोन में दुनियां के सभी फीचर क्‍यों न दिए हों, अगर आपको ध्‍यान हो मोटोरोला ने 2012 में रेजर मैक्‍स लांच किया था जिसमें 3300 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है जो उस समय दूसरे स्‍मार्टफोनों के मुकाबले सबसे पॉवरफुल बैटरी थी।

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X