सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में हो सकते हैं ये 5 बेहतरीन फीचर ?

|

सैमसंग अब कुछ नया करने की सोंच रहा है जिसके चलते टेक वर्ल्‍ड में सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में दिए गए फीचरों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सभी को इस बात का इंतजार है कि सैमसंग एस 5 में कुछ नए फीचर लांच करेगा। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में आने वाले कुछ नए फीचरों के बारे में जिनसे सैमसंग बाजाार में अपनी पैठ और मजबूत कर सकेगा।

कार्बन फाइबर केसिंग
सैमसंग एस 5 में कार्बन केसिंग दे सकता है जो लाइट होने के साथ मजबूत भी होगी इसके अलावा खबरे ये भी मिल रहीं हैं सैमसंग कुछ मॉडलों में एल्‍यूमीनियम बॉडी भी देगा।

32 मल्‍टीटच स्‍क्रीन
खबर है सैमसंग एस 5 में 32 मल्‍टीटच स्‍क्रीन होगी जो अभी तक किसी भी फोन में नहीं दी गई है, ये ज्‍यादा ब्राइट, शार्प और क्‍लियर डिस्‍पले व्‍यू देगी। वहीं साथ में ये भी अफवाह है कि सैमसंग एस 5 में आईस्‍कैनर और वाटरप्रूफ कोटिंग भी देगा।

Carbon Fiber Casing

Carbon Fiber Casing

सैमसंग एस 5 में कार्बन केसिंग दे सकता है जो लाइट होने के साथ मजबूत भी होगी इसके अलावा खबरे ये भी मिल रहीं हैं सैमसंग कुछ मॉडलों में एल्‍यूमीनियम बॉडी भी देगा।

32 Multitouch Screen

32 Multitouch Screen

खबर है सैमसंग एस 5 में 32 मल्‍टीटच स्‍क्रीन होगी जो अभी तक किसी भी फोन में नहीं दी गई है, ये ज्‍यादा ब्राइट, शार्प और क्‍लियर डिस्‍पले व्‍यू देगी। वहीं साथ में ये भी अफवाह है कि सैमसंग एस 5 में आईस्‍कैनर और वाटरप्रूफ कोटिंग भी देगा।

64-bit Processor

64-bit Processor

सैमसंग एस 4 में 64 बिट प्रोसेसर दे सकता है इसके अलावा खबर ये भी है कि एस 5 में 16 कोर प्रोससर सपोट होगा जो डिवाइस को जबरजस्‍त पॉवर देगा।

16-megapixel Camera

16-megapixel Camera

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में भले नोकिया लूमिया की तरह कैमरा न दिया जाए लेकिन इसमें 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया जा सकता है जिसमें कई दूसरे फीचर भी होंगे।

Powerful Battery

Powerful Battery

ज्‍यादा फीचरों वाले फोन में कम बैटरी लाइफ होती है लेकिन सैमसंग एस 5 में इससे निपटने के लिए स्‍लिम और पॉवरफुल बैटरी पर काम कर रहा है जो एस 5 में दी जा सकती है।

64 बिट प्रोसेसर
सैमसंग एस 4 में 64 बिट प्रोसेसर दे सकता है इसके अलावा खबर ये भी है कि एस 5 में 16 कोर प्रोससर सपोट होगा जो डिवाइस को जबरजस्‍त पॉवर देगा।

16-megapixel Camera
16 मेगापिक्‍सल कैमरा
सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में भले नोकिया लूमिया की तरह कैमरा न दिया जाए लेकिन इसमें 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया जा सकता है जिसमें कई दूसरे फीचर भी होंगे।

पॉवरफुल बैटरी
ज्‍यादा फीचरों वाले फोन में कम बैटरी लाइफ होती है लेकिन सैमसंग एस 5 में इससे निपटने के लिए स्‍लिम और पॉवरफुल बैटरी पर काम कर रहा है जो एस 5 में दी जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X