सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाते हैं ये स्‍मार्टफोन

|

इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में हमेशा एक सा ट्रेंड नहीं रहता, आपको जानकर हैरानी होगी भारत दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन बाजार है जहां पर हर रेंज के स्‍मार्टफोन मौजूद हैं। जैसे इस समय विंडो 8 स्‍मार्टफोन काफी पसंद किए जा रहे लेकिन एंड्रायड प्‍लेटफार्म के मुकाबले विंडो 8 अभी उतना अधिक पॉपुलर नहीं हैं।

 

<strong>पढ़ें: दुनियां का सबसे सस्‍ता विंडो फोन ल्‍यूमिया 520 रीटेल स्‍टोरों में उपलब्‍ध</strong>पढ़ें: दुनियां का सबसे सस्‍ता विंडो फोन ल्‍यूमिया 520 रीटेल स्‍टोरों में उपलब्‍ध

हालाकि नोकिया एक बार फिर अपने ल्‍यूमिया विंडो 8 स्‍मार्टफोन की मदद भारत में खोई हुई लोकप्रियता वापस चाहता है शायद इसीलिए दुनिया का सबसे सस्‍ता विंडो स्‍मार्टफोन ल्‍यूमिया 520 मार्केट मार्केट में लांच किया है। इसके अलावा फोन की कीमत लोगों के काफी महत्‍वपूर्ण हैं खासकर भारत में जहां पर बड़ी से बड़ी कंपनियों के साथ कई घरेलू स्‍मार्टफोन कंपनियां भी अपने स्‍मार्टफोन उतार रहीं हैं इनमें से माइक्रोमैक्‍स, कार्बन, आईबॉल सैमसंग और सोनी के स्‍मार्टफोन को टक्‍कर देने में लगीं हुईं हैं।

आकड़ों में नजर डालें तो इंटरनेट पर इस समय सैमसंग और माइक्रोमैक्‍स के स्‍मार्टफोन सबसे ज्‍यादा सर्च किए जा रहे हैं। आईए नजर डालते हैं भारत में सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले कुछ और स्‍मार्टफोनों पर,

Samsung Galaxy s3

Samsung Galaxy s3

एंड्रायड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
1.9 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
4.8 इंच की सुपर एमोल्‍ड कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1.4 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
वाई-फाई सपोर्ट
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

(Samsung Galaxy S2)

(Samsung Galaxy S2)

एंड्रॉएड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस
4.27 इंच की सुपर एमोल्‍ड प्‍लस टच स्‍क्रीन
8 मेगापिक्‍सल कैमरा
2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
1.2 गीगाहर्ट का ड्युल कोर एआरएम कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर
फुल एचडी रिकार्डिंग
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1650 एमएएच बैटरी
कीमत- 27,900 रुपए

गलैक्‍सी नोट 2
 

गलैक्‍सी नोट 2

एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस
5.5 इंच की स्‍क्रीन
एमोल्‍ड टच डिस्‍प्‍ले
1280 x 720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
1.6 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
2जीबी रैम, माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
वाईफाई हॉट स्‍पॉट
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 1.9 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
वाईफाई सपोर्ट, ब्‍लूटूथ
3,100 एमएएच लियॉन बैटरी

Samsung Galaxy s4

Samsung Galaxy s4

5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
1080 x 1920 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा, 1080 पिक्‍सल, 30 फ्रेंम पर सेकेंड
1.6 गीगाहर्ट ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर
2 जीबी रैम, 16, 32 और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी
2600 एमएएच लियॉन बैटरी

Samsung Galaxy S Duos

Samsung Galaxy S Duos

4 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन
एंड्रॉयड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस
ड्युल सिम सपोर्ट
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
1 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए5 प्रोसेसर
एफएम रेडियो
वाईफाई सपोर्ट
32 जीबी एक्‍सपेंडेबल सपोर्ट
1500 एमएच लियॉन बैटरी
कीमत- 17, 900 रुपए

nokai lumia 920

nokai lumia 920

विंडो 8 ऑपरेटिंग सिस्‍टम
8.7 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट ड्युल कोर क्रेट प्रोसेसर
4.5 इंच की प्‍योर मोशन एचडी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
वाईफाई सपोर्ट
क्‍यू आई वॉयरलैस चार्जिंग
कीमत- 35290 रुपए

Nokia lumia 900

Nokia lumia 900

4.3 डब्‍लूवीजीए एमोल्‍ड स्‍क्रीन
1.4 गीगाहर्ट सीपीयू
विंडो 7.5 ओएस (7.8 वर्जन अपग्रेड करने की सुविधा )
16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 512 एमबी रैम
सिंगल कोर 1.4 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍कार्पियॉन प्रोसेसर
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, कार्लजेसिस लेंस ऑप्‍टिक्‍स, 1मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
3जी, वाईफाई, जीपीएस, एफएम रेडियो
नोकिया मैप, ड्राइव और नोकिया म्‍यूजिक
160 ग्राम भार

Nokia Lumia 610

Nokia Lumia 610

विंडो 7.5 मैंगो ओएस
5 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
3.7 इंच की टीएफटी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
800 मेगाहर्ट एआरएम कार्टेक्‍स ए5 प्रोसेसर
एफएम रेडियो
वाईफाई सपोर्ट
माइक्रोसिम सपोर्ट

HTC One

HTC One

4.7 इंच की सुपर एमोल्‍ड एलसीडी 3 कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.1.2 जैली बीन, 4.2.2 जैलीबीन अपग्रेड ऑप्‍शन
क्‍वॉलकॉम APQ8064T स्‍नैपड्रैगन 600
क्‍वॉडकोर 1.7 गीगाहर्ट क्रेट 300
4 मेगापिक्‍सल कैमरा, 2688 x 1520 पिक्‍सल, ऑटो फोकस, लिड फ्लैश कैमरा
2300 लाइपो बैटरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X