ऐसे नजर आयेंगे साल 2018 में लांच होने वाले कांसेप्ट मोबाइल फोन

By Anoop Kumar Singh
|

इस साल को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इतने ही दिनों में कई आकर्षक फ़ोन की झलक मिल चुकी है जिससे यह पता चलता है कि साल के अंत तक आपको कई उच्च गुणवत्ता वाले कांसेप्ट फोन देखने को मिलेंगे. इन फोन के फीचर्स और लुक को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है. इन सबके डिज़ाइन बहुत ही अलग किस्म के हैं.

 
ऐसे नजर आयेंगे साल 2018 में लांच होने वाले कांसेप्ट मोबाइल फोन

इनके फीचर्स के बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. आइये अफवाहों के आधार पर जाने की कोशिश करते हैं कि इन फ्लैगशिप फोन में क्या क्या नए फीचर्स होंगे.

हुवावे P20 :

हुवावे P20 :

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

संभावित फीचर :

  • 5.7 इंच एलसीडी डिसप्ले
  • आक्टा कोर प्रोसेसर
  • 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
  • 16 MP रियर कैमरा
  • 8MP फ्रंट कैमरा
  • नॉन रिमूवेबल Li-Ion 4000 mAh बैटरी
  • सैमसंग गैलेक्सी X

    सैमसंग गैलेक्सी X

    इस फोन की खासियत है कि इसके डिसप्ले को फोल्ड किया जा सकता है. साल 2019 में इसके लांच होने की संभावना है.

    संभावित फीचर्स :

    • 5 इंच सुपर एमोलेड 1080 x 1920 पिक्सल डिसप्ले
    • एंड्राइड 7.0 नॉगट
    • क्वाड कोर ((2.4 GHz, Dual core, Kryo + 2 GHz, Dual core, Kryo) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 MSM8998
    • 18MP फ्रंट कैमरा
    • 8MP बैक कैमरा
    • नॉन रिमूवेबल 4000 mah बैटरी
    • सोनी एक्स्पीरिया Z7
       

      सोनी एक्स्पीरिया Z7

      इस फोन की खासियत इसकी फुल स्क्रीन है. यह पूरी तरह नो बेज़ेल डिज़ाइन पर आधारित है.

      संभावित फीचर्स :

      • 5.7 इंच आईपीएस एलसीडी 2160 x 4096 पिक्सल डिसप्ले
      • एंड्राइड 7.0 नॉगट
      • आक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
      • 32/ 64 जीबी स्टोरेज
      • 28MP बैक कैमरा
      • 8MP फ्रंट कैमरा
      • नॉन रिमूवेबल Li-Ion 3900 mAh बैटरी
      • एप्पल फोल्डएबल आईफोन :

        एप्पल फोल्डएबल आईफोन :

        एप्पल ने हाल ही में एक फोल्ड हो जाने फोन का पेटेंट किया है. उम्मीद है वो कुछ ऐसा दिखेगा.

        गो प्रो फ़ोन कांसेप्ट :

        गो प्रो का कांसेप्ट फोन कुछ हद तक ऐसा नज़र आने की उम्मीद है.

        सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 :

        सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 :

        इस फोन को पसंद करने वाले फैन्स ने नोट 10 के मॉडल की ऐसी कल्पना की है. आइये इसके संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं.

        • 6.3 इंच सुपर एमोलेड 4K 1440 x 2960 पिक्सल डिसप्ले
        • एंड्राइड 7.1.1 नॉगट
        • आक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
        • 64 जीबी स्टोरेज
        • 12 MP बैक कैमरा
        • 8MP फ्रंट कैमरा
        • नॉन रिमूवेबल Li-Ion 3500 mAh बैटरी
        • ब्लैकबेरी एज :

          ब्लैकबेरी एज :

          ब्लैकबेरी एज वन डुअल कैमरा के साथ जल्द ही बाज़ार में आने वाला है.

           

           

          एलजी चॉकलेट U :

          एलजी चॉकलेट U :

          एलजी के इस कांसेप्ट फोन की खासियत इसका डिसप्ले और लुक है.

          सैमसंग गैलेक्सी S9 :

          सैमसंग गैलेक्सी S9 :

          इस फोन का डिसप्ले पिछले मॉडल की तुलना में थोडा लम्बा होगा.

          संभावित फीचर्स :

          • 5.7 इंच सुपर एमोलेड ( कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5) 2160 x 3840 पिक्सल डिसप्ले
          • एंड्राइड 7.1.1 नॉगट
          • आक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
          • 64/128 जीबी स्टोरेज
          • 16 MP बैक कैमरा
          • 8MP फ्रंट कैमरा
          • नॉन रिमूवेबल Li-Ion 4200 mAh बैटरी
          • गूगल पिक्सेल 3 XL :

            गूगल पिक्सेल 3 XL :

            ऐसी उम्मीद कीं जा रही है कि गूगल अपना अगला पिक्सेल फोन इस साल के अंत तक लांच कर देगा.

            संभावित फीचर्स :

            • 5.5 इंच सुपर एमोलेड ( कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5) 1600 x 3100 पिक्सल डिसप्ले
            • एंड्राइड 8.0 ओरियो
            • आक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
            • 256 जीबी स्टोरेज
            • 16 MP बैक कैमरा
            • 8MP फ्रंट कैमरा
            • नॉन रिमूवेबल Li-Ion 4500 mAh बैटर
            •  

 
Best Mobiles in India

English summary
Concept renders of upcoming smartphones are not new to the tech world. We have seen many concepts of the devices those are yet to be launched. Likewise, we have come up with a list of smartphone concepts of upcoming devices and these are quite alluring. Take a look at the collection of attractive concepts from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X