20 मेगापिक्‍सल कैमरा साथ आएगा ट्यूरिंग फोन

|

इन दिनों स्‍मार्टफोन बनाने वाली कम्‍पनी लेटेस्‍ट फीचर्स के साथ फोन को मार्केट में उतार रही हैं। हाल ही में, ट्यूरिंग रोबोटिक्‍स इंड्रस्‍टी (टीआरआई) ने अपने नए मॉडल को बनाया है।

20 मेगापिक्‍सल कैमरा साथ आएगा ट्यूरिंग फोन

खरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो 4जी सिम के बारे में ये 5 सच!खरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो 4जी सिम के बारे में ये 5 सच!

ये फोन यूजर्स की करंट नीड को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है, ऐसा सुनने में आ रहा है कि इसे 2017 में लांच किया जाएगा। ये डिवाइस, स्‍वॉर्डफिश ओएस पर रन करेगी और इसमें कई एडवांस फीचर्स होंगे। आइए डालते हैं इस डिवाइस के फीचर्स पर एक नज़र:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

दो SD830 प्रोसेसर

दो SD830 प्रोसेसर

इस डिवाइस में दो SD830 प्रोसेसर होंगे, ऐसा दावा किया गया है। वैसे, अगर ये बात वाकई में सही है तो ये डिवाइस काफी पॉवरफुल होगी।

12 जीबी रैम

12 जीबी रैम

रैम की कैपेसिटी सुनकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली है। लेकिन ऐसा सच होने पर लोगों की काफी मुश्किलें हल हो जाएगी और वो इसी डिवाइस को रखना चाहेंगे। हो सकता है कि ये 8 जीबी रैम में लांच हो। अभी कुछ भी निश्चित नहीं है लेकिन कयास ऐसे ही लगाएं जा रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि इसकी मेमोरी को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

इस डिवाइस की स्‍क्रीन, 5.8 इंच की है जिसमें 2560 x 1440 पिक्‍सल का रेज्‍यूलेशन दिया गया है। इतने साइज की स्‍क्रीन पहले इतने हाई रेज्‍यूलेशन में आई है पर इतनी बूम नहीं हुई है।

कैमरा

कैमरा

मॉय गॉड... इस डिवाइस का कैमरा इतना स्‍ट्रांग होगा, इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जी हां, स्‍त्रोतों की मानें तो इसका फ्रंट कैमरा ही 20 एमपी का होगा। इसकी मदद से 60 एमपी फोटो और 6के वीडियो को शूट किया जा सकता है। अब आप कहीं भी जाएं, स्‍टोरेज फुल होने का इश्‍यू नहीं होगा।

सिम स्‍लॉट

सिम स्‍लॉट

आपने दो स्‍लॉट वाला फोन इस्‍तेमाल किया होगा। लेकिन ये डिवाइस, चार नैनो सिम वाली है। इसकी मदद से आप एक ही समय में चार फोन को हैंडल कर सकते हैं।

बैट्री

बैट्री

इस डिवाइस में बैट्री, 100Wh की है जो कि ग्राफेन सुपरकंडक्‍टर, लिथियम आयॅन कंडक्‍टर और हाईड्रोजन फ्यूल सेल के साथ दी गई है।

ओएस

ओएस

इस डिवाइस को स्‍वार्डफिश ओएस पर रन कराया जाएगा। ये एक अघोषित ऑपरेटिंग सिस्‍टम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Turning Phone Cadenza is claimed to be released in 2017 and the smartphone has unrealistic specs like two Snapdragon 830 processors, 12 GB RAM and dual 20 MP front facing camera. Read more..

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X