भारत में तूफ़ान मचाने आ रहे हैं लावा के ये दमदार स्मार्टफोन

लावा मोबाइल कंपनी जल्द ही पेश करेगी अपने दो नए शानदार फोन लावा Z25 और Z10

By Agrahi
|

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मोबाइल मार्केट है। एक और जहां भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियां ऑनर, श्याओमी, लेनोवो व ओप्पो आदि यूज़र्स को काफी भा रही हैं, वहीं अब धीरे धीरे भारतीय कंपनियां भी अपनी पकड़ बनाने में लगी हैं।

 
भारत में तूफ़ान मचाने आ रहे हैं लावा के ये दमदार स्मार्टफोन

कई भारतीय हैंडसेट कंपनियां मार्किट में कुछ नया कर यूज़र्स को एक शानदार अनुभव देना चाहती हैं, जिसकी तैयारी भी हो चुकी है। लावा मोबाइल कंपनी इन्हीं में से एक है। बजट स्मार्टफोन के बाद कंपनी अब मिड रेंज में भी अपने फोन ला रही है। जिसमें एक फ्लैगशिप और एक मिड रेंज स्मार्टफोन शामिल है। लावा Z25 और Z10 में स्मार्टफोन कम कीमत में बहतर अनुभव देने वाले हैं।

यदि आप इनकी परफॉरमेंस के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि फोन में हाई एंड स्पेक्स दिए गए हैं। चलिए एक नज़र डालते हैं फोन के डिज़ाइन, स्टाइल और स्पेक्स पर।

प्रीमियम डिज़ाइन

प्रीमियम डिज़ाइन

लावा Z25 और Z10 दोनों स्मार्टफोन प्रीमियम और स्टर्डी डिज़ाइन के साथ आते हैं। यह फोन काफी एलिगेंट दीखता है, इसमें सीरीज़ 5 मेटल बिल्ड दिया गया है। फोन की मैटेलिक दिनिश इसे पकड़ में एक स्मूथ फील देती है।

वाइड एचडी स्क्रीन

वाइड एचडी स्क्रीन

लावा के इन स्मार्टफोन का लुक तो आकर्षित करने वाला है ही, इसके अलावा फोन की एचडी स्क्रीन भी यूज़र्स को भाएगी। लावा Z25 और Z10 में 5 इंच और 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
लावा Z25 की वाइड स्क्रीन उन यूज़र्स को और भी अधिक पसंद आएगी जो यूट्यूब विडियो और मूवी आदि देखना पसंद करते हैं।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
 

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

लावा फोन के परफॉरमेंस पर ध्यान दें तो लावा Z10 मीडियाटेक एमटी6750 क्वाड कोर चिपसेट 1.3 GHz के साथ आता है। वहीं Z25 में मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा कोर चिपसेट 1.5GHz प्रोसेसर है। फोन के सीपीयू के साथ माली टी860 जीपीयू भी दिया है, जिससे ग्राफ़िक्स अनुभव और शानदार होगा।

लावा Z25 में 4 जीबी रैम 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यानी कि आपको स्टोरेज के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।  

पॉवर पैक परफॉरमेंस

पॉवर पैक परफॉरमेंस

लावा ने दोनों स्मार्टफोन को चलते रहने के लिए शानदार बैटरी बैकअप दिया है। लावा Z10 स्मार्टफोन में 2,650mAh बैटरी और लावा Z25 स्मार्टफोन में 3,050mAh पॉवर बैटरी दी गई। लावा के मुताबिक यह बैटरी सेविंग मोड के साथ आते हैं, जिससे फोन का स्टैंड बाय टाइम बढ़ जाता है।

अब मिस नहीं होगा वो शानदार मोमेंट

अब मिस नहीं होगा वो शानदार मोमेंट

अब बात करते हैं फोन की हाईलाइट की, लावा Z25 स्मार्टफोन के साथ आप उस शानदार मोमेंट को ख़राब फोटो के कारण कभी मिस नहीं रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्मार्टफोन आता 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ जिसमें सोनी एक्स्मोर आरएस सेंसर और स्पॉटलाइट फ़्लैश भी है। अब लो लाइट हो या कुछ और आपकी फोटो आएंगी शानदार।

कैमरा फीचर

कैमरा फीचर

जहां रियर कैमरा फोन की यूएसपी है वहीं स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा भी कुछ कम नहीं है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अपनी सेल्फी को यूज़र्स ब्यूटीफाय मोड की मदद से और बेहतर बना सकते हैं।
वहीं स्मार्टफोन Z10 में 8 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है, जिसके साथ इसमें स्पॉटलाइट फ़्लैश भी है।

अल्ट्रा फ़ास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर

अल्ट्रा फ़ास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर

कमाल के फीचर्स के साथ ही लावा Z25 स्मार्टफोन अल्ट्रा फ़ास्ट फिंगरप्रिंट भी सपोर्ट करता है। 

स्मार्टफोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, 4जी VoLTE आदि ऑप्शन भी दिए हैं।

Know more

 
Best Mobiles in India

English summary
Upcoming Lava smartphones set to create some stir in Indian market. Read more detail in Hindi.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X