2017 में बम्‍पर एंट्री होगी इन एलजी स्‍मार्टफोन की

2017 में एलजी कई नए फोन को लांच करने की तैयारी में है। जानिए इनके बारे में:

By Aditi
|

पिछले साल एलजी की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया। 2016 में एलजी जी5 को लांच किया गया, जो कि इसका सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवान प्रोजेक्‍ट था।

2017 में बम्‍पर एंट्री होगी इन एलजी स्‍मार्टफोन की

लेकिन इस फोन को यूजर्स ने पसंद नहीं किया और एलजी को करारा झटका लगा।

वहीं, 2017 में एलजी कुछ और नए स्‍मार्टफोन को लांच करने की तैयारी में है। अब तक एलजी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन इन फोन के बारे में काफी अफवाहें सामने आ रही हैं।

फ्लिप्कार्ट सेल का आख़िरी दिन, 12,000 रु तक का फ्लैट ऑफफ्लिप्कार्ट सेल का आख़िरी दिन, 12,000 रु तक का फ्लैट ऑफ

अगर 2016 में हुई विफलताओं को एक ओर कर दिया जाये, तो इस साउथ कोरियन कम्‍पनी ने अभी तक यूजर्स को ज्‍यादा निराशा नहीं किया है। ऐसे में सभी टेक पंडितों को उम्‍मीद है कि आने वाले समय में एलजी अच्‍छे स्‍मार्टफोन को लांच करेगा, जो यूजर्स को संतुष्‍ट कर पाएंगे।

एलजी जी6

एलजी जी6

एलजी जी6, एलजी जी5 का अपग्रेडेड वर्जन है। अफवाहों पर गौर करें तो इस फोन को मॉड्यूलर डिजाइन में पेश किया जाएगा। इसका डिस्‍प्‍ले 5.3 इंच होगा। लेकिन, इसके

बजाय इसमें ओएलईडी डिस्‍प्‍ले मिलेगा। अगर फोन के अंदरूनी हिस्‍सों की बात करें तो इसका प्रोसेसर, स्‍नैपड्रेगन 835 चिपसेट वाला होगा। साथ ही इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज भी मिल सकता है। उम्‍मीद की जा रही है इस स्‍मार्टफोन में जी5 के मुकाबले रियर कैमरा काफी इम्‍प्रुव होगा और सेल्‍फी कैमरा भी बेहतर मिलेगा। इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

एलजी वी30
 

एलजी वी30

हालांकि, इस मॉडल के बारे में बहुत ज्‍यादा जानकारी प्राप्‍त नहीं हुई है। सिर्फ इतना ही सुनने में आ रहा है कि एलजी वी30 नामक एक स्‍मार्टफोन को 2017 में लांच कर सकता है।

इस फोन में कई प्रमुख बदलाव हो सकते हैं जिनमें से सेकेंडरी स्‍क्रीन का न होना भी हो सकता है। देखना ये है कि ये मॉडल, कब तक मार्केट में आएगा और इसे यूजर्स कितना पसंद करेंगे।

एलजी 'के' सीरिज़ स्‍मार्टफोन, स्‍टायलस 3 के साथ

एलजी 'के' सीरिज़ स्‍मार्टफोन, स्‍टायलस 3 के साथ

हाल ही में एलजी ने घोषणा की है कि वो 2017 में के सीरिज के एलजी फोन को लांच कर सकती है। जिसके तहत के10, के8, के4 और के3 को लांच किया जा सकता है। साथ ही इस बात की जानकारी भी दी गई है कि स्‍टायलस 2 के सक्‍सेसर 3 को भी इसी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are a few upcoming smartphones from LG that are rumored to launch in 2017.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X