Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत को किया कम, अब मिलेगा सिर्फ इतने रुपए में

|

Vivo X60 सीरीज़ को मार्च 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन्स की घोषणा की, जिनका नाम Vivo X60, Vivo X60 Pro, और Vivo X60 Pro+ है। अब, सीरीज में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन वीवो X60 की कीमत में कटौती की गई है। Vivo X60 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4200mAh की बैटरी मिलती है। और अब कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये तक की कटौती की है।

Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत को किया कम, अब मिलेगा सिर्फ इतने रुपए में

क्या है भारत में Vivo X60 सीरीज की कीमत

Vivo X60 सीरीज को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। 8GB+128GB वाले पहले वेरिएंट को 37,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, और 12GB+256GB वाले दूसरे वेरिएंट को 41,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। 8GB+128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है और इसकी नई कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। इसके अलावा, 12GB+256GB वाले हाई-एंड वैरिएंट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और अब यह 39,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा वीवो यूजर्स को डिवाइस खरीदने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है। सीरीज में दो और स्मार्टफोन हैं जो पहले वाली कीमत में ही मिल रहे है।

Vivo X60 के क्या है खास स्पेसिफिकेशन

Vivo X60 को भारत में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है जो 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन इसमें मेमोरी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी 48MP Sony IMX 598 सेंसर मिलते है जिसे दो 13MP सेंसर के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को फ्रंट में 32MP का लेंस मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Vivo X60 series was launched in India in March 2021. The company announced three new smartphones in this series, namely Vivo X60, Vivo X60 Pro, and Vivo X60 Pro+.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X