TRENDING ON ONEINDIA
-
SP-BSP महागठबंधन में सेंध? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयंत चौधरी को दिया ये ऑफर!
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
Amazon पर शुरू हुई Mi Days सेल, इन स्मार्टफोन पर मिलेगा खास डिस्काउंट
-
इस तरीके से लगाएं नकली आईलैशेज
-
Kesari: अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म के नए पोस्टर के साथ हुआ Trailer रिलीज डेट का ऐलान
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Vivo के नए ब्रांड ‘iQOO’ लॉन्च करेगी एक नया स्मार्टफोन
भारतीय बाजार में आज के समय में काफी सारी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां हैं। जो एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करके लोगों को चौंका रही हैं। यह चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां धीरे-धीरे अपने नए सब ब्रांड को भी बाजार में उतार रही हैं। जैसे हुवावे ने अपने सब ब्रांड के तौर पर ऑनर को पेश किया था।
इससे कंपनी को काफी फायदा भी पहुंच रहा है। कई मार्केट्स में ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन हुवावे से ज्यादा बिक रहे हैं। बता दें, ओप्पो ने भी हाल में रियलमी को सेपरेट ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया था। भारतीय मार्केट में रियलमी ने अच्छी खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है।
विवो का IQOO हो सकता है सब ब्रांड
उसी तरह mysmartprice की एक रिपोर्ट से पता चला है कि चाइनीज कंपनी विवो भी जल्द ही अपने सेपरेट ब्रांड के तौर पर IQOO को पेश कर सकती है। बता दें, इससे पहले शाओमी ने भी अपने सब ब्रांड के तौर पर POCO को लॉन्च किया था। इतना ही नहीं, शाओमी कंपनी ने अपने सब ब्रांड रेडमी को भी सेपरेट कर दिया है। जिसके चलते रेडमी ने बाजार में अपना एक स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- Vivo Y93 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कुछ खास फीचर्स
बता दें, चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट विवो पर एक नए अकाउंट देखे जाने के बाद संकेत मिला है कि विवोविवो जल्द ही अपना नया सेपरेट ब्रांड लॉन्च कर सकती है। वहीं, कंपनी की इनीशियल पोस्ट में 'Hello, this is IQOO' लिखा हुआ है। हालांकि इसके अलावा कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अब जब तक खुद विवो इस बात की जानकारी साझा करते हुए अपना सब ब्रांड दुनिया के सामने पेश नहीं करती है, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।