Vivo V11 Pro: ड्यूल-पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस मार्केट में जल्द होगा पेश

By GizBot Bureau
|

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी ने अपने नए पावर-पैक्ड स्मार्टफोन के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। टेक मार्केट में अपना कदम रखने वाले इस स्मार्टफोन का नाम होगा वीवो V11 प्रो। वीवो कंपनी का ये मिड रेंज स्मार्टफोन 6 सिंतबर, 2018 को मुंबई में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी के लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन वीवो NEX और वीवो X21 की ही तरह वीवो V11 प्रो भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है यानि फोन की ही स्क्रीन पर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

Vivo V11 Pro: ड्यूल-पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस मार्केट में जल्द होगा पेश

मगर खास बात यह होगी कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन में 4th जेनेरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इसके अलावा, वीवो V11 प्रो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर होगा। वीवो का ये स्मार्टफोन Halo फुल व्यू डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा।

ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप

ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप

वीवो V11 प्रो में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित इसका 2PD कैमरा करेगा। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप होगा। इसमें वीवो NEX और वीवो X21 की ही जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि स्मार्टफोन के ड्यूल कैमरा में ड्यूल-पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। चलिए अब वीवो V11 प्रो की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालते हैं।

ड्यूल-12 MP कैमरा

ड्यूल-12 MP कैमरा

जैसा ही आपको हमने बताया कि स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेट-अप होगा लिहाज़ा ड्यूल कैमरा मॉड्यूल में प्राइमेरी कैमरा सेंसर 12 मेगापिक्सल (जिसकी अपर्चर वेल्यू f/1.8 होगी) और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का होगा । स्मार्टफोन का ड्यूल रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होंगे।

कैसे काम करेगा वीवो V11 प्रो का कैमरा?

मिड रेंज वाले इस स्मार्टफोन में 24 मिलियन फोटोसेन्सिटिव यूनिट्स होंगी लिहाज़ा जाहिर है कि इसका कैमरा कम रोशनी में भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। यानि आप अंधेरे में भी कमाल की फोटोग्राफी कर पाएंगे।

25 मेगा-पिक्सल का सेल्फी कैमरा

25 मेगा-पिक्सल का सेल्फी कैमरा

सेल्फी लवर्स के लिए वीवो V11 प्रो में 25 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हाई रिजोल्यूशन सेंसर से लैस सेल्फी कैमरा की मदद से आप सुदंर और क्लियर तस्वीरें खींच पाएंगे। सेल्फी कैमरा, सारी नई फेस शेपिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

ड्यूल पिक्सल- अंधेरे में भी कमाल की फोटोज

जैसा हम सभी जानते हैं कि फोटोग्राफी लाइट यानि रोशनी के सिद्धांत पर काम करती है, इसलिए अगर ज्यादा रोशनी होगी तो फोटो भी उतनी ही खूबसूरत और बेहतर आएगी। दरअसल, स्मार्टफोन्स के कैमरा में छोटे कैमरा सेंसर होते हैं जो कि कम रोशनी में बेहतर काम नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से तस्वीरें खराब हो जाती है। ऐसे में ड्यूल पिक्सल टेक्नोलॉजी एक वरदान साबित होती है। जो कि इस फोन में दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि ड्यूल-पिक्सल टेक्नोलॉजी फोटो- डायोड के नंबर्स को बढ़ा देती है और ये प्रोसेस लेंस की फोकस स्पीड को भी बेहतर कर देता है जिससे किसी भी ऑब्जेक्ट को हम कम रोशनी में भी कैप्चर कर सकते हैं। इसीलिए हमेशा ध्यान रखें कि ऐसा स्मार्टफोन जिसमें ड्यूल-पिक्सल सेंसर कैमरा नहीं होता, वह बेहतर फोटोग्राफी कभी नहीं कर पाएगा। वीवो V11 प्रो मात्र 0.03 में फोकस लॉक करके फोटो कैप्चर कर सकता है।

वीवो V11 प्रो के फीचर्स

वीवो V11 प्रो के फीचर्स

वीवो V11 प्रो यकीनन मिड रेंज स्मार्टफोन में एक विजेता साबित होगा। उन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी के साथ साथ इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। सेल्फी कैमरा की मदद से आप अंधेरे में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन पॉपुलर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 600 चिपसेट से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में ड्यूल इंजन क्विक चार्ज को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.41 इंच फुलएचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगी जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच होगी। वीवो ने इसका नाम Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा।


वीवो का ये स्मार्टफोन 6 जीबी रैम र 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वीवो V11 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करेगा। वहीं, फोन का डाइमेंशन 157.9x75x7.9 एमएम होगा और इसका वजन 156 ग्राम है। ज्यादा जानकारी के लिए Gizbot.com के साथ बने रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Vivo company is going to launch its new smartphone in the market, named Vivo V11 Pro. This mid-range smartphone of the Vivo company will be launched on 6th September, 2018 at an event in Mumbai. This phone also offers in-display fingerprint technology. Let's know about this coming Vivo phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X