फोन से जुड़ी 5 अफवाहें जिन्हें हम मानते हैं सच!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन से जुड़े काफी अन्धविश्वास हैं। जिनमें से कई पर हम विश्वास भी करते हैं और उनसे परेशान भी रहते हैं। जैसे आपने सुना होगा कि फोन को जेब में नहीं रखना चाहिए क्योंकि उससे हार्ट की प्रॉब्लम होती है। ऐसे और भी कई मिथ हैं जो हमें फेसबुक और व्हाट्सएप पर आय दिन देखने को मिलते हैं।

 

हालांकि ऐसा जरुरी नहीं कि ये सब केवल एक मिथ ही हो, हो सकता है कि इसमें कुछ सचाई भी हो। हमें सावधान रहना चाहिए लेकिन इन बातों खुद पर हावी भी नहीं होने देना चाहिए। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही मिथ्स पर जो सही लगते हैं-

फ्लाइट मोड

फ्लाइट मोड

कहा जाता है कि प्लेन में सफ़र करते वक्त फोन को फ्लाइट मोड पर रखना चाहिए। ऐसा करने से मोबाइल नेटवर्क काम करना बंद कर देते हैं। यह नियम काफी पहले से चला आ रहा है। हालांकि इससे कितना फर्क पड़ता है कुछ कहा नहीं जा सकता है।

पेट्रोल पंप पर फोन से लग सकती है आग

पेट्रोल पंप पर फोन से लग सकती है आग

आपने सुना होगा कि पेट्रोल पंप फोन ऑफ कर देना चाहिए क्योंकि इससे आग लगने का डर होता है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। किसी चिंगारी आदि से तो बेशक आग लगने का खतरा है लेकिन फोन या उसके सिग्नल्स से नहीं।

रातभर चार्जिंग
 

रातभर चार्जिंग

जैसे ही आपकी फोन की बैटरी फुल हो जाती है, वह चार्ज होना बंद कर देता है। हालांकि आपका फोन ऐसे में ख़राब हो सकता है यदि आपके सॉकेट में कुछ स्पार्किग हो।

इंकॉगनिटो मोड

इंकॉगनिटो मोड

इंकॉगनिटो मोड में ब्राउज़िंग करने पर हिस्ट्री में डिटेल नहीं आती है। लेकिन आप हर समय ऐसा नहीं कर सकते हैं।

चार्ज करते हुए बात करना

चार्ज करते हुए बात करना

यह सच भी हो सकता है। यदि आपका चार्जर या बैटरी की क्वालिटी अच्छी न हो तो। हालांकि अच्छी कंपनी की बैटरी में हो सकता है ऐसी परेशानी नहीं हो।

अन्य टेक स्टोरीज

अन्य टेक स्टोरीज

251 रुपए का ये है स्मार्टफोन, यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए!

घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
There are myths about smartphone which almost everyone of us believes. Some of them are here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X