पिछले हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन, कम कीमत में बड़ा धमाका

By Agrahi
|

बीते हफ्ते स्मार्टफोन इंडस्ट्री में काफी कुछ नया और शानदार देखने को मिला है। एक ओर जहां कई नए स्मार्टफोन पेश हुए हैं, वहीं वनप्लस 5 और नोकिया 3 ने भी ऑनलाइन सेल में डेब्यू किया है। बता दें कि नोकिया 3 पहले केवल ऑफलाइन सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। हालाँकि अब यह स्मार्टफोन ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है।

बीएसएनएल का नया ऑफर, रिलायंस जियो को टक्करबीएसएनएल का नया ऑफर, रिलायंस जियो को टक्कर

इसके अलावा इंफोकस टर्बो 5 भी भारत में लॉन्च हुआ है। यह फोन बजट रेंज में पेश हुआ है, साथ ही फीचर्स के मामले में इनफोकस का टर्बो 5 काफी शानदार फोन लगता है। इसकी दमदार 5000mAh की बैटरी इस फोन की खासियत है।

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन, कम कीमत में बड़ा धमाका

पिछले हफ्ते हुवावे के सबब्रांड ऑनर ने भी अपना स्मार्टफोन ऑनर होली 3+ मार्केट में उतारा था। लावा का पहले नोटबुक, लावा हीलियम 14 पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ, जिसकी कीमत 14,999 रु है।

स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टफोन वॉच और कैमरा आदि भी इस हफ्ते देखने को मिले हैं।

ऑनर होली 3 प्लस

ऑनर होली 3 प्लस

हुवावे ऑनर का नया स्मार्टफोन ऑनर होली 3 प्लस भारत में 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज है। यह फोन 5.5 इंच की स्क्रीन और 1.2GHz किरिन 620 ऑक्टा कोर सीपीयू दिया है।

इंफोकस टर्बो 5

इंफोकस टर्बो 5

5000mAh की बैटरी के साथ इंफोकस टर्बो 5 की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। इसमें 5.2 इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें 2/3जीबी रैम का ऑप्शन है। फोन में 13एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट कैमरा है।

लावा हीलियम 14

लावा हीलियम 14

लावा का पहला नोटबुक लावा हीलियम 14 लॉन्च हो चुका है। इसमें 1.44GHz क्वाड कोर इंटेल एक्स5-Z8350 प्रोसेसर है। इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी रोम है।

टीसीएल मूवटाइम स्मार्टवॉच

टीसीएल मूवटाइम स्मार्टवॉच

टीसीएल का नया मूवटाइम स्मार्टवॉच 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है।

 कैनन EOS 6D mark II

कैनन EOS 6D mark II

कैनन का EOS 6D mark II 24.2 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसमें फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस कैमरा में बिल्ट इन फ़्लैश है, एनएफसी, ब्लूटूथ और वाईफाई सपोर्ट भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Weekly Roundup : Top smartphones launched last week (June 2017). Read more detail about it, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X