Samsung गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी नोट 8 में कौनसा फोन ज्यादा बेहतर

|

Samsung अपने स्मार्टफोन के लिए काफी ज्यादा जाना है। 9 अगस्त को सैमसंग कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 न्यूयॉर्क में किए एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया। अब सैमसंग जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग का यह फोन अपने पिछले वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से मिलता-जुलता है। आइए हम आपको सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन की तुलना करके बताते हैं कि दोनों में क्या अलग है।

 
Samsung गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी नोट 8 में कौनसा फोन ज्यादा बेहतर

Galaxy Note 9 बनाम Galaxy Note 8

फोन खरीदने पर यूजर्स ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को गियर स्पोर्ट स्मार्टवॉच में खास ऑफर मिलेगा। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पेटीएम मॉल से खरीदने पर आप 6,000 रुपये का कैशबैक भी पा सकते हैं। उसी के साथ अगर आप एचडीएफसी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन खरीदते है तो आपको 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। फोन को पर्पल के साथ-साथ ब्लू, ब्राउन, ब्लैक, लैवेंडर और ग्रे कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

 

डिजाइन, डिस्प्ले और प्रोसेसर

गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन हो सकती है जो 18.5:9 रेशियो के साथ आएगी। फोन में सैमसंग का अपना Exynos 9820 SoC प्रोसेसर हो सकता है। साथ ही स्मार्टफोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन में 8जीबी रैम और 512 जीबी की मेमरी आ सकती है।

वहीं गैलेक्सी नोट 8 की बात करें तो उसमें 6.3 इंच का Quad HD+ Super AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। अगर डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के साथ कर्व एज दिया है। इसके अलावा सैमसंग के इस फ्लैगशिप डिवाइस में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। ये 64GB/128GB/256GB के तीन स्टोरेज में पेश किया गया था।

कैमरा फीचर

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के कैमरा फीचर पर नजर डालें तो इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसकी बैकसाइड पर प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल स्नैपर दिया गया है। इस कैमरे से 10X तक डिजिटल जूम हासिल किया जा सकता है।

अब अगर गैलेक्सी नोट 8 के कैमरे की बात करें तो उसमें भी ऐसा ही कैमरा सेटअप है। उसमें भी डुअल कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे सेल भी 10X तक डिजिटल जूम हासिल किया जा सकता है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये भी 8 मेगापिक्सल का है।

अन्य फीचर

सिक्योरिटी के लिए फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, वहीं फेस अनलॉक फीचर का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। सेंसर का साइज फोन की तुलना में बहुत छोटा है। मॉडल नंबर SM-N960U वाले इस स्मार्टफोन में बेजल लेस यानी बिना किनारों वाली स्क्रीन दी गई है। इंटरनल मैमोरी को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। बाकी फीचर्स में में हार्ट रेट मॉनिटर, stereo speakers with Dolby Atmos support और पानी और धूल से बचने के लिए IP68 certification शामिल हैं। फोन में एस पेन में फिर से सुधार किया गया है, अब यह ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 4,000 एमएएच की बैटरी दी है।

स्मार्टफोन में दिए गए सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें पैटर्न पिन, पासवर्ड के अलावा बायोमैट्रिक लॉक- जैसे आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिक्गनिशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फोन में भी एसपेन की सुविधा थी। जिसके जरिए फोन के स्लीप मोड में आप लिख सकते हैं, टू डू लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं। इसमें सिंपल नोट्स के अलावा लाइव मैसेज भी सेंड किया जा सकता है। ये वास्तव में आपकी राइटिंग और ड्रॉइंग की GIF फाइल होती है। दोनों फोन और stylus IP68 वाटरप्रूफ है। सैमसंग के नए स्मार्टफोन में एसपेन को अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। इस फोन में कंपनी ने 3,300 एमएएच की बैटरी दी थी।

कीमत और उपलब्धता

ग्राहक Samsung Galaxy Note 9 को दो वैरियंट में चुन सकते हैं जिसमें 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ बेस मॉडल की कीमत 67, 9 00 शामिल है। वहीं दूसरी तरफ 512 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम वाला टॉप-एंड मॉडल 84,900 रुपये में बेचा जाएगा। अगर फोन को पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 8 की कीमत से तुलना करें तो वह फोन 67,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि फिलहाल गैलेक्सी नोट 8 की कीमत 55,900 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक लॉन्च के बाद फोन पर काफी सारे ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे। बता दें, अगर आप फोन को पहले ही बुक करा देंगे तो आप Gear Sport smartwatch को सिर्फ 4,999 में खरीद सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
On August 9, the Samsung company launched its flagship smartphone Galaxy Note 9 in an event in New York. It is now preparing to launch it soon in India. This Samsung phone is similar to its previous variant Samsung Galaxy Note 8. Let us tell you by comparing these two Samsung smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X