क्या आपके पास भी है “मेड इन चाइना” स्मार्टफोन

By Super
|

भारत में क्रांति पैदा करने वाले मेड इन चाइना स्मार्टफोन की खूबियों की लोग भले ही सराहना करते हों, लेकिन इन्हें देखने का नजरिया उतना सकारत्मक नहीं है। लोगों की नजर में ये फोन बहुत सस्ते और हल्की गुणवत्ता के माने जाते हैं। कई बार फ्रेंड्स ग्रुप में मेड इन चाइना फोन के सम्बंध में जोक भी बनाए जाते हैं। लेकिन हकीकत दरअसल कुछ और है। इस बात को कोई नहीं नकार सकता कि एडवांस टेक्नीक को भारत में लाने वाला चाइना है। जिसकी वजह से कई लेटेस्ट प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचे।

ऑनलाइन डेटिंग मतलब HIV संक्रमण!

स्मार्टफोन के अलावा कई ढेर सारे प्रोडक्ट हैं, जो मेड इन चाइना हैं। इनमें मोबाइल की एसेसरीज से लेकर कई प्रकार के मीडिया प्लेयर्स भी शामिल हैं। इस लेख के माध्यम से हम इस मेड इन चाइना फैक्टर के बारे कई अहम् बातें आपको बताने वाले हैं, जिन्हें जानने के बाद इन स्मार्टफोन के बारे में आपका नजरिया जरूर बदल जाएगा।

#1

#1

चाइना प्रोडक्ट पर भरोसा करें। जरूरी नहीं ये सिर्फ हल्की क्वालिटी के ही हों। आपको पता है वर्तमान में कई सारी चाइनीज कंपनियों के मोबाइल इंडियन मार्केट में धूम मचाए हुए हैं। Xiaomi, OnePlus, LeEco ऐसे ही कुछ मोबाइल ब्रांड हैं, जो चाइना से हैं। इसके अलावा कई सारे पेनड्राइव प्रोडक्ट भी हैं, जो सस्ते, अच्छे और मेड इन चाइना हैं। साथ ही कई महंगे फोन जिन्हें लोग पसंद कर रहें हैं, वे भी चाइना के ही ब्रांड हैं। इसलिए ट्रस्ट टू मेड इन चाइना।

#2

#2

ये बात सुनकर आपको हैरानी होगी की टॉप मोस्ट ब्रांड एप्पल आईफोन का निर्माण भी चाइना में ही होता है। जीहाँ, चौंकिए नहीं, ये बात 100 फीसदी सच है। एप्पल की टेक्नोलॉजी को यूएस में डेवलप किया जाता है, जबकि कई अन्य पार्ट्स दुनिया के अलग-अलग देशों में बनते हैं, लेकिन आईफोन की मेनूफैक्चरिंग चाइना में ही होती है।

#3

#3

सिर्फ एप्पल ही नहीं कई और भी एंड्राइड ब्रांड हैं, जिनका चाइना कनेक्शन हैं। और हो सकता है आप इनमें से किसी एक का ही इस्तेमाल कर रहे हों। सैमसंग, एलजी, सोनी, ओप्पो और वन-प्लस जैसे स्मार्टफोन भी मेड इन चाइना हैं। इसलिए चाइना प्रोडक्ट से बचकर रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। तकनीक की दुनिया में आपका सामना चाइना में निर्मित प्रोडक्ट से होगा ही होगा। क्योंकि ज्यादातर ब्रांड चाइना में ही अपना उत्पादन करते हैं।

#4

#4

चाइना प्रोडक्ट की रेंज बहुत बड़ी है। आप इनमें सस्ते से सस्ता और सबसे महंगा फोन भी खरीद सकते हैं। जब विकल्प बहुत सारे हों, तो किसी एक को चुनना कठिन हो जाता है। लेकिन समझदारी से इस कठिनाई से निकला जा सकता है। इसलिए चाइना प्रोडक्ट के बीच चुनाव करने के लिए समझदारी जरूरी है। अपनी जरूरतों को समझें, प्राइस रेंज तय करें और अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट चुनें।

#5

#5

चाइना प्रोडक्ट को खरीदते समय विश्वसनीय विक्रेता चुनें। ऐसी दुकान से खरीदारी करें, जिसकी अच्छी इमेज हो। जहाँ आप प्रोडक्ट को खरीदने के साथ ही उसकी गुणवत्ता पर भी भरोसा कर पाएं। इसके अलावा आप खरीदारी के लिए किसी प्रतिष्ठित ऑनलाइन सेलर को भी चुन सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि सिर्फ ज्यादा डिस्काउंट या साथ में आने वाले गिफ्ट आइटम्स को देखकर ही प्रोडक्ट चुनने का फैसला ना करें।

#6

#6

स्मार्टफोन के साथ हम कई प्रकार से प्राइवेसी और सिक्यूरिटी को साझा करते हैं, इसलिए प्रोडक्ट लेते समय उसकी इस खूबी या कमी के बारे में भी अच्छे से पता लगा लें, ताकि बाद में आपको पछताना ना पड़े। इसमें विशेषज्ञ की राय भी ली जा सकती है।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

6 टिप्स, अब फोटो हमेशा रहेंगी सेफ!

ये हैं ऑनलाइन छोटू चायवाला, घर पर पहुंचाते हैं चाय की प्याली!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य टेक न्यूज़ के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉट और अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Why to buy a Chinese phone? It is now necessary to note that it will be a safer bet to opt for any product that is 'Made in China'.The best part about 'Made in China' goods is that they offer Value products - which means high quality and low price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X