स्मार्टफोन मार्केट में इस समय लगभग सभी कंपनियां बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर फोकस कर रही हैं। सैमसंग से लेकर सेंट्रिक तक कंपनियां कम से कम कीमत पर अपने यूजर्स को शानदार फीचर्स देना चाहती हैं। इसी का एक उदाहरण हैं फिंगर प्रिंट सेंसर फीचर।
फिंगर प्रिंट और फेस अनलॉक फीचर पहले सिर्फ फ्लैगशिप हाई बजट स्मार्टफोन में ही दिए जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सस्ते स्मार्टफोन पेश करने की इस होड़ में हाल ही में पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भी अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi 5 भारत में लांच किया है।
ये एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन है, और कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता हैंडसेट भी है। यहां हम इस फोन के फीचर्स के बारे में जानेंगे और पता करेंगे कि क्या कुछ खास है शाओमी के इस सस्ते फोन में।
डिजाइन और डिस्प्ले-
अब अगर बात करें डिजाइन की तो Redmi 5 दिखने में Redmi Note 5 की तरह है, लेकिन इसका डिसप्ले थोड़ा छोटा है। यह मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है। इसमें 5.7-इंच एचडी + एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन (1440 × 720) पिक्सल है और एस्पेक्ट रेशियो 18: 9 है। इसके साथ ही फ़ोन की डिस्प्ले इतना ब्राइट है कि उसे सनलाइट में इस्तेमाल करते वक़्त आपकी आखों पर ज़ोर नहीं पड़ेगा। फोटोग्राफीका के लिए Redmi 5 में 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर कैमरा सेंसर के ठीक नीचे दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक हैंडसेट के ऊपर है और ड्यूल स्पीकर फ़ोन के सबसे नीचे हैं, स्पीकर के बीच में माइक्रो यूएसबी स्लॉट भी दिए गए हैं। वीडियो प्लेबैक और गेमिंग के लिहाज़ से भी इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है।
कैमरा-
अब कैमरे की बात करें तो डिस्प्ले के ऊपर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी है। कैमरे की परफॉर्मेंस बजट सेगमेंट के अन्य हैंडसेट जैसी ही है, लेकिन एलईडी फ्लैश से कम रोशनी में मदद मिलती है। सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट ब्यूटी 3.0 फीचर भी है। अब बात करते हैं बैक कैमरे की तो इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एफ/2.2 अपर्चर, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया हुआ है। फोन के साथ बिताए सीमित समय में हमने पाया कि पर्याप्त रोशनी में रेडमी 5 कुछ अच्छी तस्वीरें लेता है। लेकिन कम रोशनी में परफॉर्मेंस कमज़ोर है। ऐसे में हम आपको एक बार फिर रिव्यू का इंतज़ार करने को कहेंगे।
प्रोसेसर और स्टोरेज-
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। अच्छी बात यह है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह मार्केट में उपलब्ध सस्ते स्मार्टफोन में से एक है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। मीयूआई पर आधारित अन्य शाओमी फोन की तरह रेडमी 5 में कस्टमाइज़ेशन के कई विकल्प हैं। फिलहाल, एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो मीयूआई में एक सिक्योरिटी ऐप है जो मैमोरी और स्टोरेज की सफाई, मालवेयर स्कैन करन, बैटरी खपत पर नज़र रखने के काम आता है। ऐप लॉक को आप अपनी चाहत के हिसाब से कस्टमाइज़ कर पाएंगे। इसके अलावा ब्लॉकलिस्ट फीचर, प्राइवेसी के लिए अलग स्पेस और डुअल ऐप्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी-
Xiaomi Redmi 5 में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो पूरा दिन काम करती है। इसके साथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 802.11 बी / जी / एन, हॉटस्पॉट, v4.0, माइक्रो यूएसबी v2.0, के साथ A-GPS, GLONASS दिया गया है।
आखिर में प्राइस-
Xiaomi Redmi 5 की कीमत 7,99 9 रुपए है और इन फीचर्स के साथ इस कीमत में यह सबसे सस्ता फ़ोन है। अच्छे फीचर्स और एमआईयूआई 9 इस डिवाइस को एक अच्छा बजट स्मार्टफोन बनाते है जिसे लेने के बाद ग्राहकों कोई परेशानी नहीं होगी।
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.