क्‍यों खरीदें हुवावे ऑनर 4सी : जानिए 10 कारण

|

हुवावे ऑनर 4सी को यूज़ करते हुए 1 महिने से ज्‍यादा समय हो गया है इसकी परफार्मेंस का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आपको 8999 रुपए में 2 जीबी रैम हाईसिलिकॉन किरीन 620 प्रोसेसर दिया गया है जो आपको इस रेंज के दूसरे स्‍मार्टफोन में नहीं मिलेगा।

पढ़ें: हुवावे ने बैंकॉक में किया कमाल, स्‍मार्टफोन के साथ उतारा स्‍मार्टबैंड

इसकी डिजाइन काफी स्‍लीक और प्रीमियम है, वहीं आपको 5 इंच की बड़ी स्‍क्रीन भी मिल रही है। आईए 10 ऐसे कारणों पर नजर डालते हैं जो आपको ये सोंचने पर मजबूर कर देंगे कि क्‍यों आपका अगला स्‍मार्टफोन हुवावे 4सी होना चाहिए।

Gorgeous Design

Gorgeous Design

हुवावे ने ऑनर 4सी को ऐसे डिज़ाइन किया है कि ये आपके पॉकेट के अलावा कैरी करने में भी दिक्‍कत नहीं देता साथ ही देखने में ये प्रीमियम लुक भी देता है।

Long Battery Life

Long Battery Life

अगर आप अपने फोन की बैटरी को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं तो 4सी आपको के लिए बेस्‍ट होगा क्‍योंकि इसमें दी गई बैटरी 14 घंटे 36 मिनट का बैकप देती है तो 3 जी में एवरेज से भी ज्‍यादा है।

Solid Speakers

Solid Speakers

फोन में दिया गया स्‍पीकर साउंड आपको पसंद आएगा, 10 हजार रुपए की रेंज वाले स्‍मार्टफोन में आपको ये साउंड क्‍वालिटी नहीं मिलेगी।

Faster Processor

Faster Processor

ऑनर 4सी में 1.2 गिग किरीन 620 ऑक्‍टाकोर 64 बिट प्रोसेसर लगा हुआ है, इसके अलावा इसमें कई दूसरी खूबियां हैं जो इसकी परफार्मेंस को बढ़ाती है।

More Memory

More Memory

ऑनर 4सी में 2 जीबी रैम दी गई है जो मल्‍टीपल एप्‍स रन करने में मदद करती है, आईफोन 6 से इसका मुकाबला करें तो ये न सिर्फ फास्‍ट है बल्‍कि कम मैमोरी भी खर्च करता है।

 Expandable Storage

Expandable Storage

ऑनर 4सी में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से एक्‍पेंड कर सकते हैं।

Emotion 3.0 UI

Emotion 3.0 UI

इमोशन यूआई के हम सब फैन हैं ऑनर 4सी में इसका और बेहतर एक्‍सपीरियंस मिलेगा। न तो फोन हैवी एप्‍लीकेशनों में हैंग होता है और ही इसकी परफार्मेंस में आपको कोई कमी दिखेगी।

Brilliant Camera

Brilliant Camera

ऑनर 4सी न सिर्फ बेहतरीन तस्‍वीरें खींचता है बल्‍कि इसमें लगा 13 मेगापिक्‍सल कैमरा की मदद से आप तस्‍वीरों के बारीकी रंग में खूबसूरती के साथ कैमरे में कैद कर सकते हैं।

Solid Front-facing Shooter

Solid Front-facing Shooter

5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरे की मदद से आप बेहतरीन सेल्‍फी खींच सकते हैं, फ्रंट केमरे की रेंज में मौजूद अभी तक के स्‍मार्टफोन में ये आपको बेस्‍ट फोन मिलेगा।

Larger, High Resolution Display

Larger, High Resolution Display

ऑनर 4सी में 5 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है, ये न सिर्फ बड़ी है बल्‍कि मूवी और दूसरे वीडियो देखने के दौरान अच्‍छा एक्‍सपीरियंस देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
We've been using the Honor 4C for quite some time. After more than a month of continuous use, we haven't yet shifted to any other phone and that means the Honor 4C still has a chance to entice us.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X