फोन हीट होने की वजह और निदान

|

हर डिवाइस चलने के बाद हीट करती ही है लेकिन उनमें लगे फैन उन्‍हें ठंडा बनाएं रखते हैं। पर कई बार उसके बावजूद भी फोन या नोटपैड आदि बंद हो जाते हैं या फंक्‍शन करना बंद कर देते हैं।

 
फोन हीट होने की वजह और निदान

OMG! स्पेशल ऑफर : इन स्मार्टफोन पर है 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

यह कोई गंभीर समस्‍या नहीं है लेकिन इससे डिवाइस की लाइफ कम हो सकती हैं या उसके प्रॉपर चलने में दिक्‍कत आ सकती है। क्‍या आपके फोन और डिवाइस में भी यही समस्‍या आती है:

हीट होने का कारण

हीट होने का कारण

फोन के लगातार इस्‍तेमाल या डिवाइस में हैवी गेम या मूवी देखने पर सभी पुर्जे काम करते रहते हैं और इस वजह से उनमें गर्मी पैदा हो जाती है। ये हीट, डिवाइस को बाहर से भी गर्म कर देती है।

सामान्‍य समस्‍या

सामान्‍य समस्‍या

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि ये समस्‍या आम है और इसमें कोई गंभीर बात नहीं है। अगर आपके फोन या डिवाइस में ऐसा होता है तो परेशान न हों। उसे साइड में रख दें।

कवर न हटाएं
 

कवर न हटाएं

कई बार लोग फोन हीट होने पर कवर हटा देते हैं। कवर से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उससे आपके फोन सिर्फ सुरक्षित रहता है।

क्‍या करें

क्‍या करें

जब भी ऐसा समस्‍या आपके सामने आएं तो फोन तो फ्लाइट मोड पर रख दें या उसे बंद कर दें। बेकार की एप को अनइंस्‍टॉल कर दें। हैवी गेम न खेलें।

हमेशा दिक्‍कत हो तो

हमेशा दिक्‍कत हो तो

अगर यह समस्‍या हमेशा रहती है तो ध्‍यान दें और सर्विस सेंटर पर जाएं। वहां उसे दिखवाएं। ऐसा करके आप अपने आप को और डिवाइस को दोनों को सुरक्षित रखेंगे। कई बार हीट की वजह से फोन में ब्‍लास्‍ट की घटनाएं भी सामने आती हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Today, we will take a look at why the iOS device gets hot and how you can fix the issue. Check out the same from the slider below!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X