ये है ट्रिपल सिम मोबाइल फोन

|
ये है ट्रिपल सिम मोबाइल फोन

भारत में ड्युल सिम फोन का चलन अब आम हो चुका है, ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन में ड्युल सिम की सुविधा के साथ कई फीचर दिए जा रहें है, मगर क्‍या कभी आपने ट्रिपल सिम फोन के बारे में सुना है, एक्‍सएज ने हैंडसेट बाजार में नया ट्रिपल सिम फोन लांच किया है।

जिसमें यूजर जीएसएम और सीडीएमए दोनों में से कोई भी नेटर्वक का प्रयोग कर सकता है। M288 जील नाम से लांच किए गए नए हैंडसेट में 2.2 इंच की स्‍क्रीन और 1.3 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है फोन में दी गई 2000 एमएएच की बैटरी 12 घंटे का बैटरी बैकप प्रोवाइड करती है।

इतना ही नहीं कम कीमत के बावजूद फोन में 8 जीबी मैमोरी एक्‍पेंड करने का ऑप्‍शन दिया गया है। कंपनी ने फोन को सिल्‍वर ब्‍लैक, रेड ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन के साथ लांच किया है। अगर आप ट्रिपल नेटर्वक का प्रयोग करना चाहते है तो एक्‍सएज M288 भारतीय बाजार में 3,915 रुपए में उपलब्‍ध है।

एक्‍सएज M288 में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 2.2 इंच की कलर स्‍क्रीन

  • 1280 x 960 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन

  • 1.3 मेगापिक्‍सल कैमरा

  • 200 एमएएच बैटरी

  • 12 घंटे का टॉक टाइम

  • ब्‍लूटूथ, वाईफाई

  • 8 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट

  • कीमत- 3,915 रुपए

5,500 रुपए में ड्युल सिम के साथ टच स्‍क्रीन भी

आपके होश उड़ा देगा एचटीसी का शानदार स्‍मार्टफोन एचडी

सैमसंग का ड्युल सिम बजट फोन स्‍टार 2 ड्योस

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X