Xiaomi ने लॉन्च की अपनी Mi Himo Electric Bicycle T1, जानें कीमत और खासियत..

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने स्मार्टफोन की दुनिया में महारथ हासिल तो कर ही ली है, लेकिन इसी के साथ कंपनी बाकी डिवाइसों पर भी अपनी पकड़ मजबूत बना रही है। शाओमी हाउसहोल्ड, लाइफस्टाइल आदि कैटेगरी में भी अपने कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है।

Xiaomi ने स्मार्टफोन, स्मार्ट स्वीपर के बाद अब पेश किया स्मार्ट इलेक्ट्रिक साइकिल

बता दें, हाल ही में कंपनी ने चीन में वायरलैस मॉप (झाड़ू) लॉन्च किया है, जिसे Mi Wireless Handheld Sweeper के नाम से लॉन्च किया है। यह प्रॉडक्ट एक तरह का झाड़ू है। जिसकी कीमत 99 युआन यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 1,000 रुपये के आसपास बैठती है।

यह भी पढ़ें:- बिक्री कम होने के बावजूद भी भारतीय बाजार में सबसे आगे Xiaomiयह भी पढ़ें:- बिक्री कम होने के बावजूद भी भारतीय बाजार में सबसे आगे Xiaomi

वहीं अब शाओमी ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकल Mi HIMO Electric Bicycle T1 को लॉन्च दिया है। Himo T1 की बात करें तो यह एक इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा डिजाइन किया गया है। साइकल काफी हद तक मोपेड जैसी लगती है। कंपनी ने अपनी साइकिल के बारें में बात करते हुए कहा कि Himo T1 का डिजाइन काफी यूनीक है और इसे काफी मजबूत बनाया गया है। शाओमी ने साइकिल को फायर-रेजिस्टेंट मैटेरियल के साथ तैयार किया है जिसमें डिजिटल डिस्प्ले भी दी गई है।

Mi HIMO Electric Bicycle T1 स्पेसिफिकेशन

Hino T1 की बात करें तो साइकिल की हेडलाइट 18,000 cd ब्राइटनेस देती है। साथ ही साइकिल में 350W की ब्रश-लैस पर्मानेंट मोटर दी गई है। साइकल के टायर 88mm तक मोटे हैं। फीचर्स के चलते साइकल में ड्यूल ब्रेक सिस्टम दिया गया है। साइकल में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके चलते कंपनी एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर चल सकती है। कीमत की बात करें तो शाओमी ने अपनी इस साइकिल को $450 यानी 31,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Xiaomi has launched its electric bike Mi HIMO Electric Bicycle T1. Talk about Himo T1, it is an electric bicycle, designed like an electric scooter. The bike looks like a mopeds to a great extent. Talking about his bicycle, the company said that the design of Himo T1 is quite unique.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X