श्‍याओमी और सैमसंग करेंगे दामों में कटौती

|

हाल ही में श्‍याओमी और सैमसंग गैलेक्‍सी एस7 और एस7 एज ने अपने दामों में कटौती कर दी है। ये दाम, यूजर्स को लुभाने के लिए कम किए गए हैं ताकि मिडिल क्‍लासस यूजर्स भी इसे खरीद पाएं और उनकी रिच बढ़ पाएं।

 
श्‍याओमी और सैमसंग करेंगे दामों में कटौती

अपने एरिया में कैसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम!अपने एरिया में कैसे पाएं रिलायंस जियो 4जी सिम!

गिजबॉट के इस आर्टिकल में हम आपको दोनों कम्‍पनी के प्राइज के हिसाब से उनके फीचर्स के बारे में बताएंगे और तुलना करेंगे। आइए डालते हैं एक नज़र:

डिजाइन और बिल्‍ड

डिजाइन और बिल्‍ड

श्‍योअमी मी 5 को तीन कलर में पेश किया गया है, जबकि सैमसंग का फोन मैटेलिक बॉडी का है जो काफी आकर्षक लगता है। गैलेक्‍सी के इस वर्जन में डस्‍ट और वॉटर रेसिस्‍टेंस भी यूजर्स को उपलब्‍ध करवाया गया है।

डिस्‍प्‍ले

डिस्‍प्‍ले

मी नोट 5 की स्‍क्रीन, 5.15 इंच एचडी है जबकि गैलेक्‍सी की स्‍क्रीन, 5.1 इंच की है।

प्रोसेसिंग पॉवर
 

प्रोसेसिंग पॉवर

दोनों ही फोन में quad-core Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर दिया गया है। इन दोनों ही हैंडलिंग काफी स्‍मूथ है।

रैम और स्‍टोरेज

रैम और स्‍टोरेज

सैमसंग गैलेक्‍सी, 3 जीबी रैम के साथ, 32 और 64 जीबी के स्‍टोरेज में आता है जबकि रेडमी 5, 4जीबी रैम के साथ 32 और 64जीबी के इंटरनल स्‍टोरेज के साथ उपलब्‍ध है।

कैमरा

कैमरा

सैमसंग गैलेक्‍सी का कैमरा, 16एमपी है और इतना ही रेडमी का है। लेकिन दोनों की क्‍वालिटी में यूजर्स को थोड़ा सा फर्क समझ में आ सकता है।

सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर

श्‍याओमी मी5, एमआईयूआई7 इंटरफेस पर काम करता है जबकि गैलेक्‍सी एस7 और एज; दोनों ही एंड्रायड के लेटेस्‍ट 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

बैट्री

बैट्री

श्‍याओमी और सैमसंग दोनों की ही बैट्री, 3000 एमएएच की है। लेकिन सैमसंग की अपेक्षा श्‍याओमी जल्‍दी चार्ज हो जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has announced a price cut on the Mi 5 flagship smartphone to Rs 22,999. Also, Samsung slashed the price of the Galaxy S7 to Rs 43,400. Take a look at the comparison between these smartphones to know which one you can purchase. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X