आ गया श्‍याओमी मी 5, 16 मेगापिक्‍सल कैमरा के साथ मिलेगी 128 जीबी तक मैमोरी

By Rahul
|

बीजिंग में चल रहे एमडब्‍लूसी 2016 के दौरान श्‍याओमी ने मी 5 लांच कर दिया है, मी 5 तीन अलग-अलग मॉडलों में मिलेगा जिसमें से स्‍टैंडर्ड एडीशन में 3जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जिसकी कीमत लगभग 21000 रुपए गई है, दूसरे वर्जन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी जो 24,000 रुपए के करीब आएगा, तीसरे मॉडल में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का मैमोरी स्‍टोरेज दिया गया है।

इसी तरह से मी 4एस और मी 5 भी 1 मार्च से चाइनीज बाजार में मिलना शुरु हो जाएंगे। हालाकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि श्‍याओमी मी 5 चाइना के बाहरी बाजारों में कब तक मिलना शुरु हो जाएगा। मी 5 को ब्‍लैक, गोल्‍ड और व्‍हाइट कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में लांच किया गया है।

आइए नजर डालते हैं मी 5 में दिए गए फीचरों पर

Screen

Screen

श्‍याओमी मी 5 में 5.15 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। फोन में जरकोनियम 3डी सेरेमिक की बॉडी दी गई है जो साधारण ग्‍लास के मुकाबले ज्‍यादा मजबूत है।

Processor

Processor

मी 5 में स्‍नैपड्रैगन 820 चिपसेट लगा हुआ है जो इसे पॉवरफुल डिवाइस बनाता है।

Camera

Camera

मी 5 में 16 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 4 मेगापिक्‍सल का है।

other feature
 

other feature

इन सबके अलावा फोन में ड्युल सिम, 4जी एलटीई, आर आर ब्‍लास्‍टर, सी टाइप यूएसी जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी का कहना है फोन में दिया गया क्‍विक चार्ज फीचर 20 प्रतिशत फास्‍ट बैटरी चार्ज करता है।

New feature

New feature

श्‍याओमी मी 5 में लॉस प्रिंवेंशन का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर फोन का लॉक रिमोटली बंद कर सकता है यानी अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो दूर से ही उसे आप लॉक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X