श्याओमी मी 5एक्स लॉन्च को तैयार, 12 घंटों में हुए 100,000 रजिस्ट्रेशन

By Agrahi
|

श्याओमी ने अपने नए डिवाइस मी 5एक्स की लॉन्च ऑफिशियली कन्फर्म कर दी है। इस फोन को कंपनी 26 जुलाई को MIUI के साथ लॉन्च करने वाली है। बता दें कि इस फोन को कंपनी का प्रीमियम डिवाइस कहा जा रहा है।

 

Xiaomi Mi 3rd एनिवर्सरी सेल, 1 रुपए की फ़्लैश सेलXiaomi Mi 3rd एनिवर्सरी सेल, 1 रुपए की फ़्लैश सेल

चाइना की बात करें तो इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं। मजेदार बात यह है कि इस फोन के लिए केवल 12 घंटों में 100,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं। इससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन की काफी जायदा डिमांड है।

नोकिया 8 का सिल्वर कलर वैरिएंट लीकनोकिया 8 का सिल्वर कलर वैरिएंट लीक

श्याओमी का नया Mi 5x नए MiUi के साथ आएगा। हाल ही में इस फोन की तीन ऑफिशियल फोटो सामने आई हैं। जिसमें श्याओमी मी 5एक्स को तीन कलर वैरिएंट में देखा जा सकता है। इसमें ब्लैक, रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर शामिल हैं।

हाई डिमांड

हाई डिमांड

Playfuldroid की एक रिपोर्ट में इस फोन के लिए चाइना में हुए रजिस्ट्रेशन की संख्या 139,359 यूनिट दिखाई गई है। हालांकि जिस तरह से लोगों का रिस्पोंस आ रहा है यह संख्या रिपोर्ट के बाद काफी बढ़ गई होगी।

डिज़ाइन

डिज़ाइन

फोन का डिज़ाइन सामान्य लगता है। इसमें कुछ खास देखने को नहीं मिला है। फोन में सेल्फी कैमरा के साथ टॉप और बॉटम दोनों ओर थिक बेज़ल दिया है। साइड में दिए बेज़ल नैरो दिखाई दे रहे हैं। मी 5एक्स में फुल मेटलिक बिल्ड दिया है। फोन के रियर साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

यूएसबी टाइप सी पोर्ट
 

यूएसबी टाइप सी पोर्ट

श्याओमी मी 5एक्स की तस्वीरें सामने आई हैं उसमें फोन का यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखा जा सकता है। साथ ही फोन में 3.5mm जैक भी है। फोन के बैक साइड में डूअल एलईडी फ़्लैश और डूअल रियर कैमरा है।

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

श्याओमी मी 5एक्स में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 626 एसओसी प्रोसेसर है और इस फोन की रैम 4जीबी रैम है। इस फोन की कीमत 1999 युआन यानी करीब 19,000 रुपए तक हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi 5x official image is out, registration crossed 100000 units in 12 hour. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X