Xiaomi Mi A2 बनाम Redmi Note 5 Pro, कौनसा स्मार्टफोन सबसे बेहतर...?

|

बाजार में कई सारे स्मार्टफोन हैं, जो अपने में ही काफी शानदार अनुभव देते हैं। इतने सारे स्मार्टफोन कंपनियां मौजूद होने के कारण स्मार्टफोन के बीच टक्कर होना तो तय है। सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को सबसे बेहतर बनाती है लेकिन फोन के विवरण को जाने बिना कुछ भी कहना गलत होगा।

Xiaomi Mi A2  बनाम Redmi Note 5 Pro, कौनसा स्मार्टफोन सबसे बेहतर...?

Xiaomi Mi A2 बनाम Redmi Note 5 Pro

हाल ही में Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। बता दें फोन बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन में बेहतर हार्डवेयर, डिजाइन और नए फीचर्स को जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन सीधे तौर पर Redmi Note 5 Pro को टक्कर देगा। Xiaomi Mi A2 में क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। स्टॉक एंड्रॉयड से लैस Mi A2 में पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।

भारत में Mi A2 के दो रैम/स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं। इसी के साथ एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन होने की वजह से फोन को समय-समय पर सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। वहीं बात की जाए Redmi Note 5 Pro की तो स्मार्टफोन में बेहतर हार्डवेयर और मीयूआई फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। हम आपको बताते हैं कि Xiaomi Mi A2 और Redmi Note 5 Pro एक दूसरे से कैसे अलग है।

दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में अंतर

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा जिसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6 जीबी तक रैम होंगे जिसमें 128 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज होगी। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। इतना ही नहीं, रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर के साथ आता है। इसके अलावा एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है।

वहीं डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा मीयूआई 9 पर चलता है। फोन में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 4 जीबी या 6 जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 376 सेंसर है।

दोनों स्मार्टफोन की कीमत

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री 16 अगस्त से शुरू होगी। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर और मी के रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा। ग्राहकों को Reliance Jio की ओर से 2,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 4.5 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा।

वहीं Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत भारत में 14,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। बता दें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर बेचा जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
In India, two RAM / storage variants of Mi A2 have been released. With this, due to the Android One smartphone, the phone will receive software and security updates from time to time. At the same time, Redmi Note 5 Pro has used better hardware and MiUI features in the smartphone. We tell you how Xiaomi Mi A2 and Redmi Note 5 Pro differ from each other.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X