श्याओमी मी मैक्स: कम कीमत में शानदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन का मजा!

By Agrahi
|

किए वादे के अनुसार चाइना की कंपनी श्याओमी ने अपना नया और पहला बड़ी स्क्रीन वाला फोन जिसे फैबलेट भी कहा जाता है, मी मैक्स दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। यह फैबलेट 6.44 इंच स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन की स्क्रीन की ही तरह इसकी बैटरी भी काफी बड़ी है, जो कि 4850mAh की है।

श्याओमी मी मैक्स: कम कीमत में शानदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन का मजा!

ऑनर 5C: दमदार बैटरी, पावरफुल परफॉरमेंस और भी बहुत है खासऑनर 5C: दमदार बैटरी, पावरफुल परफॉरमेंस और भी बहुत है खास

5.5 इंच की स्क्रीन के ट्रेंड को पीछे छोड़ते हुए अब कंपनी ने 6.4 इंच के एरीना में एंट्री कर ली। देखना ये है कि यह फोन कितना सफल हो पाता और कितने उपभोक्ताओं को अपनी बड़ी स्क्रीन से खींच पाता है।

वाई-फाई के इस्तेमाल में क्या आप भी करते हैं ऐसी गलतियां?वाई-फाई के इस्तेमाल में क्या आप भी करते हैं ऐसी गलतियां?

#1

#1

डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। मी मैक्स की मोटाई 7.5एमएम है और इसका वजन 205 ग्राम के करीब है।

#2

#2

फोन अपने नाम मी मैक्स की ही तरह मैक्स है, यानी कि इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। मी मैक्स में एक ऑप्शन के जरिए आप इसे सूरज की रौशनी में भी आसानी से देख सकेंगे। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है।

#3

#3

श्याओमी मी मैक्स पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसका स्नैपड्रैगन 652 वैरिएंट 4जीबी रैम के साथ जल्द ही भारत में होगा।

#4

#4

मी मैक्स में 3जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी है किसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

#5

#5

मी मैक्स का रियर कैमरा 16मेगापिक्सल का है। इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश और पीडीएएफ दी गई है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह 85डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

#6

#6

श्याओमी मी मैक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है, कंपनी ने इसमें एमआईयूआई 8 भी दिया है।

#7

#7

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फैबलेट में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस भी दिया गया है।

#8

#8

श्याओमी ने मी मैक्स में 4850 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है। यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 फीचर सपोर्ट करती है। यानी अब मिनटों में घंटों टॉकटाइम मिलेगा।

#9

#9

चाइनीज कंपनी श्याओमी ने इस फोन के साथ 3 महीने के लिए मुफ्त फिल्में और एक साल के लिए फट हंगामा प्ले एप देने का वादा किया है। लेकिन ये केवल पहले 1 मिलियन खरीदारों को ही मिलेगा।

#10

#10

यह फोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 14,999 रुपए है।

Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Max with a huge battery and big screen Launched at Rs 14,999. Here are 10 Promising Features That Will Lure You.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X