Xiaomi Mi Note 10 Lite, Redmi Note 9 आज हो सकते हैं लांच

|

चाइना की दिग्‍गज कंपनी श्‍याओमी आज अपने Mi Note 10 Lite, Redmi Note 9 से पर्दा उठा सकते हैं, इसके साथ उम्‍मीद की जा रही है कंपनी नोट 10 लाइट भी पेश करेगी। भारतीय समय अनुसार इवेंट रात 8 बजे होगा जिसे कंपनी यू ट्यूब में लाइव स्‍ट्रीम भी करेगी।

इसके अलावा कयास ये भी लागाए जा रहे हैं कंपनी Mi Note 10 Lite, Redmi Note 9 के साथ कई दूसरे प्रोडेक्‍ट भी बाजार में लांच कर सकती है।

Xiaomi Mi Note 10 Lite

श्‍याओमी ने अपने एमआई फोरम में मी 10 लाइट को लेकर एक पोस्‍टर भी पोस्‍ट किया है, इससे पहले एमआई नोट 10 लाइट थाइलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्‍ट किया गया था, जैसा की नाम से ही लग रहा है नोट 10 लाइट एमआई नोट 10 से नीचे का वैरीयंट होगा जो ग्‍लोबली नवंबर के करीब पेश किया गया था।

Note 10 lite

नोट 10 के मुकाबले नोट 10 लाइट में 64 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया जा सकता है वहीं नोट 10 में 108 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा होगा। अगर इसके स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो नोट 10 लाइट में स्‍नैपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर के साथ 6.47 इंच की फुल एचडी प्‍लस एमोल्‍ड स्‍क्रीन होगी। लेटेस्‍ट एंड्रायड 10 के अलावा इसमें 5,260 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

रेडमी नोट 9

इसके अलावा दूसरा बड़ा लांच रेडमी नोट 9 का होगा जिसे हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन मिला है और आने वाली हफ्तों में भारत में ये आ सकता है। इसके स्‍पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें रेडमी 10 एक्‍स के जैसे फीचर हो सकते हैं जो हाल ही के दिनों चाइनीज़ सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना में दिखा था। फोन में 2,340 × 1,080 पिक्‍सल वाली 6.53 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन लगी होगी साथ में मीडियाटेक हीलियो G85 SoC चिपसेट लगा होगा जो इस चिपसेट से लैस इसे दुनिया का पहला ऐसा स्‍मार्टफोन बना देगा अभी तक ये चिपसेट दुनिया के किसी भी स्‍मार्टफोन में नहीं दी गई है।

redmi

इसके साथ इसमें 3GB + 32GB, 4GB + 64GB and 6GB + 128GB रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन मिलते हैं।

इसकी स्‍टोरेज क्षमता को 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है इसके लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है, कुछ रिपोर्ट की माने तो इसमें MIUI 11 कस्‍टम स्‍किन दी गई है जो एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करती है।

कैमरा

कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें स्‍क्‍वॉयर शेप सेटअप वाले 4 कैमरा दिए जा सकते हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्‍सल वाला होगा साथ ही सेकेंडरी अल्‍ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का होगा जिसके साथ 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रावाइड कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस लगा होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
A Mi community forum page has revealed the launch date of the Mi Note 10 Lite. As per the post, the company will launch the smartphone tomorrow, i.e. April 30, 2020.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X