23एमपी कैमरा, 4जीबी रैम और 4070mAh बैटरी, ये है नया मी नोट 2

श्याओमी ने अपना नया धमाकेदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर दिया है। फोन में 23 एमपी रियर कैमरे और 4रैम के अलावा भी कई खास चीजें हैं।

By Agrahi
|

श्याओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन श्याओमी मी नोट 2 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी ने कर्ड टू इम्प्रेस इवेंट के दौरान बीजिंग में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें आगे और पीछे दोनों ही ओर 3डी कर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इस डिज़ाइन को 'टू साइडेड कर्ड डिज़ाइन' बता रही है।

सैमसंग ने लॉन्च किया 6जीबी रैम वाला सबसे पहला फोन!सैमसंग ने लॉन्च किया 6जीबी रैम वाला सबसे पहला फोन!

23एमपी कैमरा, 4जीबी रैम और 4070mAh बैटरी, ये है नया मी नोट 2

श्याओमी का यह नया स्मार्टफोन वैरिएंट में उपलब्ध रहेगा। इसमें एक 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल है, जिसकी कीमत सीएनवाई 2,799 यानी लगभग 27,600 रुपए है। इसका दूसरा वैरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल है, जिसकी कीमत सीएनवाई 3,299 यानी लगभग 32,600 रुपए है। वहीँ तीसरा मॉडल भी 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा लेकिन इसकी कीमत सीएनवाई 3,499 यानी लगभग 34,500 रुपए होगी।

लाइफ एफ1 स्मार्टफोन, वेलकम ऑफर और कैशबैक ऑफर के साथ लॉन्चलाइफ एफ1 स्मार्टफोन, वेलकम ऑफर और कैशबैक ऑफर के साथ लॉन्च

मी नोट 2 पियानो ब्लैक, ग्लेशियल सिल्वर रंगों में मिलेगा। यह स्मार्टफोन चाइना में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है, इसकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी। चलिए नज़र डालते हैं फोन के कुछ ख़ास फीचर्स पर-

फुल एचडी Oled फ्लेक्सिबल डिस्प्ले

फुल एचडी Oled फ्लेक्सिबल डिस्प्ले

श्याओमी मी नोट 2 स्मार्टफोन 5.7 इंच की फुल एचडी Oled फ्लेक्सिबल डिस्प्ले साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

क्वाड कोर प्रोसेसर

क्वाड कोर प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन 2.35GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 821 परफॉरमेंस एडिशन SoC के साथ आएगा। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो

एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो

फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी नोट 2 एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। जो कि 3 रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें से एक में 4जीबी रैम तो अन्य दो में 6जीबी रैम दी जाएगी।

रैम वैरिएंट

रैम वैरिएंट

वहीँ इसकी इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 4जीबी मॉडल में जहां 64जीबी इंटरनल मैमोरी होगी वहीं 6जीबी रैम मॉडल में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज।

4070mAh बैटरी

4070mAh बैटरी

इस स्मार्टफोन में 4070mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्विक चार्जिंग 3.0 का सपोर्ट भी दिया है। जिससे बैटरी मिनटों में चार्ज हो जाती है।

कैमरा

कैमरा

फोन का कैमरा 22.56 मेगापिक्सल का है जो कि सोनी आईएमएक्स318 एक्स्मोर आरएस सेंसर के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Note 2 has launched with 23MP rear camera. It has Two sided curved Design.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X