Xiaomi POCO F1 हुआ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध

By Devesh
|

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी पिछले काफी वक्त से भारतीय बाजार में छाई हुई है। शाओमी के फोन भारतीय लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। अब शाओमी एक बार फिर भारत के स्मार्टफोन मार्केट में नियम-कायदों को बदलने वाला है। शाओमी एक ऐसा ब्रांड है जो हमेशा टॉप क्लास के मोबाइल प्रॉडक्ट्स को मार्केट में पेश करता है। अब यहीं ब्रांड भारतीय ग्राहकों के लिए कुछ बिल्कुल नया और बढ़िया चीज लाने वाला है।

Xiaomi POCO F1 हुआ लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध

शाओमी अपने नए सब ब्रांड पोको (POCO) के पहले स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। POCO के पहले स्मार्टफोन का नाम POCO F1 है। इसके बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की स्पीड और पर्फोमेंस का कोई मैच नहीं होगा।

फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप

फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप

शाओमी के इस नए सब ब्रांड ने अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCOPHONE F1 की घोषणा करने के लिए भारत की उभरती लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है। दिलचस्प बात यह है कि POCO F1 के लिए एक प्रमुख पेज रखा गया है जो इस फोन के कुछ खास फीचर्स और एडवांटेज को दिखाता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के वेबपेज पर POCO F1 के लिए इंडिया की दो टॉप एथलीट पीवी सिंधु और दूयट चंद की एक्सक्लूसिव वीडियो भी दिखाई जा रही है। इस वीडियो में Xioami के आगामी मोबाइल प्रॉडक्ट से क्या उम्मीद कर सकते हैं, इसकी एक झलक दिखाई जाती है। जो हैशटैग #AsFastAsYou द्वारा चलाया जाता है।

Xiaomi POCO F1 होगा सबसे तेज

Xiaomi POCO F1 होगा सबसे तेज

भारत के स्टार एथलीटों के साथ हैशटैग और ब्रांड के सहयोग से पता चलता है कि Xiaomi POCO F1 एक तेज तर्रार प्रॉडक्ट होगा। नए शाओमी स्मार्टफोन की घोषणा ने भारतीय मार्केट में हलचल पैदा कर दी है। फ्लिपकार्ट द्वारा किए गए ट्वीट्स और फेसबुक पोस्ट ने यूजर्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि POCO F1 में शाओमी के पूराने बेस्ट स्मार्टफोन से भी बेहतर क्या होगा। जोकि पहले से भी भारतीय बाजार में छाए हुए हैं। हम फैन्स और यूजर्स में इस नए स्मार्टफोन के लिए उत्सुक्ता को साफ देख सकते हैं। आपको बता दें कि शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो पहले से ही भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन हैं। फिरभी, POCO F1 का जलवा पूरी तरह से अलग होगा। फ्लिपकार्ट के फेसबुक पेज पर निम्नलिखित विवरण बहुत कुछ बताते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

पीवी सिंधु ने किया प्रोमोट

पीवी सिंधु ने किया प्रोमोट

फ्लिपकार्ट ने अपने फेसबुक पेज पर POCO F1 के लिए पीवी सिंधु को लेकर जो पोस्ट किया है, उसमें लिखा है कि, 

"जब बैटमिंटन की बात आती है तो, पीवी सिंधु अपनी स्पीड से बिल्कुल भी समझौता नहीं करती।

POCO F1 पेश कर रहा है - एक स्मार्टफोन जो सुनिश्चित करता है कि कुछ भी उसे धीमा नहीं करता, चाहे वह अदालत में हो या जीवन में ! 22 अगस्त को फ्लिपकार्ट पर POCO F1 का अनावरण #AAfastAsSindhu #POCOIndia

LiquidCool टेक्नोलॉजी से लैस

LiquidCool टेक्नोलॉजी से लैस

इस पोस्ट से साफ है कि इस फोन के बारे में कंपनी किस लेवल पर दावा पेश कर रही है। इससे यह भी साफ है कि POCO F1 भारतीय मार्केट में एक स्टार पर्फोमर बनने जा रहा है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। यह एक ऐसा चिपसेट है जिसका उपयोग इस साल के अधिकांश फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में किया गया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के पेज पर इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि इस फोन में LiquidCool टेक्नोलॉजी होगी। इस टेक्नोलॉजी के कारण जब फोन में गेम या वीडियो एडिटिंग जैसी हार्ड प्रोसेसिंग काम होंगे, तब फोन की गर्मी यानि हीटनेश की जांच करके उसमें एक नॉन स्टॉप पीक पर्फोमेंस प्रदान करेगा। यह निश्चित तौर पर एक बहुत ही अच्छा और अनोखा फीचर है।

तीन वेरिएंट हुए लॉन्च

तीन वेरिएंट हुए लॉन्च

शाओमी की फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप दर्शाती है कि दोनों भारतीय बाजार में यूजर्स के लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी वाले इंटरनेट फोन पेश कर रहे हैं। यूजर्स सर्वश्रेष्ठ ई-कॉमर्स मंच पर आने वाले शाओमी फोन को बेस्ट क्लास के सेवा समर्थन के साथ खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अब से कुछ देर पहले ही POCO F1 को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन के तीन वेरिएंट मार्केट में आएंगे। एक 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला दूसरा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला और तीसरा 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला होगा। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 20,999 रुपए, 23,999 रुपए और 28,999 रुपए होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomo has introduced the first smartphone of its newest brand POCO. POCO's first smartphone is POCO F1. It is said that there will be no match for speed and performance of this smartphone. Three variants of this phone will come in the market. Shaomi has partnered with Flipkart for this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X