श्‍याओमी रेडमी 4 कैसा होगा?

अपकमिंग श्‍याअोमी रेडमी 4 के बारे में हर कोई जानना चाहता है, जानिए कैसा होगा ये स्‍मार्टफोन।

By Aditi
|

श्‍याओमी ने हाल ही में रेडमी 4 के बारे में आधिकारिक जानकारी दी है कि कम्‍पनी इस नाम के मॉडल को जल्‍द ही लांच कर देगा। वैसे तो उम्‍मीद की जा रही थी कि इसे जल्‍दी ही लांच किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई लोग, इसकी लांचिंग को अगस्‍त में होने के कयास भी लगा रहे थे।

 
श्‍याओमी रेडमी 4 कैसा होगा?

इस बजट स्‍मार्टफोन के बारे में पहले से ही काफी जानकारियां हासिल हो चुकी है। वैसे इस स्‍मार्टफोन को काफी अच्‍छे बजट के अंदर वाली डिवाइस माना जा रहा है। इस फोन को लेकर श्‍याओमी यूजर्स काफी उत्‍साहित हैं।

'जियो4जीवॉयस नॉट वर्किंग' समस्या, अब ऐसे होगा काम!'जियो4जीवॉयस नॉट वर्किंग' समस्या, अब ऐसे होगा काम!

उम्‍मीद की जा रही है कि इसके फीचर्स, रेडमी 3 से कहीं ज्‍यादा एडवांस होंगे और वो यूजर-फ्रैंडली भी होंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें:

फुल एचडी स्‍क्रीन

फुल एचडी स्‍क्रीन

उम्‍मीद है कि इस फोन में भी रेडमी 3 की तरह, फुल एचडी स्‍क्रीन होगी जो कि 5.0 इंच की 1080 पी डिस्‍प्‍ले वाली होगी।

स्‍नैपड्रेगन 625 एसओसी और 3 जीबी रैम

स्‍नैपड्रेगन 625 एसओसी और 3 जीबी रैम

अफवाहों पर गौर करें तो ये फोन, लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रेगल 625 एसओसी युक्‍त होगा और इसमें ऑक्‍टा-कोर लेटेस्‍ट चिप होगी। यानि इसका प्रोसेसर अन्‍य श्‍याओमी फोन से एडवांस होगा। साथ ही अफवाह है कि इसमें हेलियो पी10 चिपसेट हो सकती है। अब देखना ये है कि कौन सी खबर सही है।

वैसे इसमें 3 जीबी रैम होगा, इस खबर के बारे में कई जगह सुना गया है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

13 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
 

13 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा

इस फोन में 13/5 एमपी कैमरा होने की उम्‍मीद है। इस कैमरे में सिंगल टोन एलईडी फ्लैश भी होगा। इससे पहले रेडमी 3 में भी यही कैमरा था, जिसे लेकर यूजर्स का रिस्‍पान्‍स काफी अच्‍छा था।

4100 एमएएच बैट्री

4100 एमएएच बैट्री

इस फोन में 4100 एमएएच बैट्री होगी, जिसकी मोटाई 8.9 मिमी. होगी और यह फोन, ग्रे, सिल्‍वर औ गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध होगा।

श्‍याओमी रेडमी 4ए की उम्‍मीद

श्‍याओमी रेडमी 4ए की उम्‍मीद

उम्‍मीद की जा रही है कि श्‍याओमी रेडमी 4 के साथ रेडमी 4 ए भी लांच किया जा सकता है। इसमें भी काफी कुछ फीचर्स इसी की तरह होंगे। साथ ही इसमें 5 इंच डिस्‍प्‍ले होगा। लेकिन इसकी बैट्री 3030 एमएएच हो सकती है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi 4 is the upcoming smartphone from the Chinese tech giant and the company has teased the smartphone on Weibo along with the launch details.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X