कम कीमत में श्याओमी ने पेश किए धमाकेदार स्मार्टफोन

श्याओमी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन पेश किए हैं, तीनों ही बजट कैटेगरी में लॉन्च हुए हैं। इनकी कीमत और फीचर्स दोनों ही शानदार है।

By Agrahi
|

जैसे की उम्मीद थी, श्याओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेड्मी 4 बीजिंग, चाइना में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के साथ ही एक अन्य रेड्मी 4ए स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है, ये ही नहीं रेड्मी 4 प्राइम वैरिएंट भी पेश किया है। रेड्मी 4 की कीमत सीएनवाई 699 जो कि करीब 6,900 रुपए है जबकि रेड्मीजैसे की उम्मीद थी, श्याओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेड्मी 4 बीजिंग, चाइना में लॉन्च कर दिया है।

 

वनप्‍लस 3 पर कैसे पाएं ऑक्‍सीजन 3.2.6 अपडेटवनप्‍लस 3 पर कैसे पाएं ऑक्‍सीजन 3.2.6 अपडेट

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के साथ ही एक अन्य रेड्मी 4ए स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है, ये ही नहीं रेड्मी 4 प्राइम वैरिएंट भी पेश किया है। रेड्मी 4 की कीमत सीएनवाई 699 जो कि करीब 6,900 रुपए है जबकि रेड्मी 4 प्राइम की कीमत सीएनवाई 899 यानी 8,900 रुपए है।

15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा 20 एमपी सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा 20 एमपी सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

कंपनी के यह दोनों ही स्मार्टफोन प्री आर्डर के लिए सोमवार से उपलब्ध होंगे। रेड्मी 4ए स्मार्टफोन की कीमत सीएनवाई 499 है जो कि लगभग 4,900 रुपए होगी। यह फोन 11 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। श्याओमी रेड्मी और रेड्मी 4 प्राइम फोन डिज़ाइन में काफी समान हैं। दोनों में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन है, इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट दिया है। 4 प्राइम की कीमत सीएनवाई 899 यानी 8,900 रुपए है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

श्याओमी रेड्मी 4 और रेड्मी 4 प्राइम दोनों स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करते हैं। यह आपको गोल्ड, ग्रे और सिल्वर रंगों में मिल जाएंगे।

एचडी डिस्प्ले

एचडी डिस्प्ले

रेड्मी 4 स्मार्टफोन 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया है और इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC, 1.4GHz अड्रेनो 505 जीपीयू दिया है। इसके साथ इसमें 2जीबी रैम है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

रियर कैमरा
 

रियर कैमरा

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ़्लैश है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल कैमरा है।

इंटरनल स्टोरेज

इंटरनल स्टोरेज

इस फोन में 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी विकल्प है, जिसकी मदद से इसकी मैमोरी 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

फ़ास्ट चार्जिंग

फ़ास्ट चार्जिंग

रेड्मी 4 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4100mAh बैटरी दी है। साथ ही यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

रेड्मी 4 प्राइम फुल एचडी डिस्प्ले

रेड्मी 4 प्राइम फुल एचडी डिस्प्ले

रेड्मी 4 प्राइम की बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। फोन में 2GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC, अड्रेनो 506 प्रोसेसर दिया है।

3 जीबी रैम

3 जीबी रैम

इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है और इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi 4, Redmi 4 prime and redmi 4A launched. Know its price, specification and features all in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X