Xiaomi रेड्मी 4ए का 3जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च

By Agrahi
|

श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन रेड्मी 4ए का नया वैरिएंट भारत में पेश किया है। यह नया वैरिएंट 3जीबी रैम के साथ आता है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी की है। कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत पिछले वैरिएंट से 1000 रु ज्यादा यानी कि 6,999 रुपए रखी है।

बिना इंटरनेट और व्हाट्सऐप के फ्री में करें चैटिंगबिना इंटरनेट और व्हाट्सऐप के फ्री में करें चैटिंग

Xiaomi रेड्मी 4ए का 3जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च

Xiaomi Redmi 4A के 3जीबी रैम वैरिएंट को Mi.com, Flipkart, Amazon India, Paytm और Tata CliQ से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल गुरुवार से शुरू होगी।

Amazon Apple fest शुरू, 12000 तक का डिस्काउंटAmazon Apple fest शुरू, 12000 तक का डिस्काउंट

श्याओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ' सरप्राइज! हम रेड्मी 4ए का नया वैरिएंट (3जीबी रैम + 32जीबी फ़्लैश मैमोरी) शानदार कीमत में लॉन्च करने जा रहे हैं।

रेड्मी 4ए

रेड्मी 4ए

श्याओमी ने सबसे इससे पहले रेड्मी 4ए का 2जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च किया था। यह फोन 5,999 रुपए की कीमत में भारत में मौजूद है। इस फोन को अमेज़न के जरिए पेश किया गया था। फोन में इंटरनल मैमोरी 16जीबी की दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित MIUI 8 पर कम करता है।

फोन के अन्य स्पेक्स

फोन के अन्य स्पेक्स

रेड्मी 4ए में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है, इसके साथ फोन में अड्रेनो 308 GPU दिया गया है। इस फोन का कैमरा 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 3120mAh की है, इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट दिया गया है।

रेड्मी 4

रेड्मी 4

इसके अलावा श्याओमी का स्मार्टफोन रेड्मी 4 भी भारत में मौजूद है, इस फोन को यहां काफी पसंद किया जा रहा है। रेड्मी 4 की कीमत 6,999 रुपए से शुरू होती है। इसके बेस वैरिएंट में आपको 2जीबी रैम मिलेगी, यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो आपको रेड्मी 4ए में नहीं मिलेगा।

श्याओमी है आगे!

श्याओमी है आगे!

चाइना की स्मार्टफोन ब्रांड श्याओमी फिलहाल भारत में अंडर 10000 स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे अव्वल है। कंपनी ने सैमसंग को भी इस दौड़ में पछाड़ दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi 4A 3GB variant launched in India at rs 6999. Read more about the phone, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X