Xiaomi Redmi 5: आपके बजट में बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

By Arunima Mishra
|

शाओमी ने हाल ही में अपना Redmi 5 भारत में लांच कर दिया है। जिसका काफी समय से इंतज़ार हो रहा था। इसका एक कारण यह भी कि यह एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन है, और अब तक का सबसे सस्ता भी है।

Xiaomi Redmi 5: आपके बजट में बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

आइये जानते हैं शाओमी के Redmi 5 के फीचर्स के बारे में।

डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन और डिस्प्ले

अब अगर बात करें डिजाइन की तो Redmi 5 दिखने में Redmi Note 5 की तरह है, लेकिन इसका डिसप्ले थोड़ा छोटा है। यह मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है। इसमें 5.7-इंच एचडी + एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन (1440 × 720) पिक्सल है और एस्पेक्ट रेशियो 18: 9 है। इसके साथ ही फ़ोन की डिस्प्ले इतना ब्राइट है कि उसे सनलाइट में इस्तेमाल करते वक़्त आपकी आखों पर ज़ोर नहीं पड़ेगा। फोटोग्राफीका के लिए Redmi 5 में 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर कैमरा सेंसर के ठीक नीचे दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक हैंडसेट के ऊपर है और ड्यूल स्पीकर फ़ोन के सबसे नीचे हैं, स्पीकर के बीच में माइक्रो यूएसबी स्लॉट भी दिए गए हैं। वीडियो प्लेबैक और गेमिंग के लिहाज़ से भी इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है।

कैमरा:

कैमरा:

अब कैमरे की बात करें तो डिस्प्ले के ऊपर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी है। कैमरे की परफॉर्मेंस बजट सेगमेंट के अन्य हैंडसेट जैसी ही है, लेकिन एलईडी फ्लैश से कम रोशनी में मदद मिलती है। सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट ब्यूटी 3.0 फीचर भी है। अब बात करते हैं बैक कैमरे की तो इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एफ/2.2 अपर्चर, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, एचडीआर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया हुआ है। फोन के साथ बिताए सीमित समय में हमने पाया कि पर्याप्त रोशनी में रेडमी 5 कुछ अच्छी तस्वीरें लेता है। लेकिन कम रोशनी में परफॉर्मेंस कमज़ोर है। ऐसे में हम आपको एक बार फिर रिव्यू का इंतज़ार करने को कहेंगे।

प्रोसेसर और स्टोरेज

प्रोसेसर और स्टोरेज

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। अच्छी बात यह है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह मार्केट में उपलब्ध सस्ते स्मार्टफोन में से एक है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। मीयूआई पर आधारित अन्य शाओमी फोन की तरह रेडमी 5 में कस्टमाइज़ेशन के कई विकल्प हैं। फिलहाल, एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो मीयूआई में एक सिक्योरिटी ऐप है जो मैमोरी और स्टोरेज की सफाई, मालवेयर स्कैन करन, बैटरी खपत पर नज़र रखने के काम आता है। ऐप लॉक को आप अपनी चाहत के हिसाब से कस्टमाइज़ कर पाएंगे। इसके अलावा ब्लॉकलिस्ट फीचर, प्राइवेसी के लिए अलग स्पेस और डुअल ऐप्स जैसे फीचर भी मिलते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

Xiaomi Redmi 5 में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो पूरा दिन काम करती है। इसके साथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 802.11 बी / जी / एन, हॉटस्पॉट, v4.0, माइक्रो यूएसबी v2.0, के साथ A-GPS, GLONASS दिया गया है।

आखिर में प्राइस

आखिर में प्राइस

Xiaomi Redmi 5 की कीमत 7,99 9 रुपए है और इन फीचर्स के साथ इस कीमत में यह सबसे सस्ता फ़ोन है। अच्छे फीचर्स और एमआईयूआई 9 इस डिवाइस को एक अच्छा बजट स्मार्टफोन बनाते है जिसे लेने के बाद ग्राहकों कोई परेशानी नहीं होगी। आने वाले सप्ताह में हम इस स्मार्टफोन का अच्छे से रिव्यु करेंगे। तो तब तक Gizbot के साथ बने रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi 5 comes with a 5.7 inches capacitive touchscreen display, with a screen resolution of 720*1440 pixels. The device ship with Android Nougat 7.1.2 with stable MIUI 9 on top of it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X