श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

|

आप में से कितने लोगों को यह बात मालूम है कि श्‍योअमी कम्‍पनी, मूलभूत रूप से एक सॉफ्टवेयर कम्‍पनी थी जिसने बाद में स्‍मार्टफोन बनाने के मार्केट में कदम रखा और यूजर्स को काफी इम्‍प्रेस किया। इस कम्‍पनी से सबसे पहले इस क्षेत्र में एमआईयूआई को सामने लाया था।

 
श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

ऐसी कई बातें होती हैं जिनके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन के बीच क्‍या अंतर है:

रिलायंस जियो के 7 बेस्ट टैरिफ प्लान, जानिए क्या कुछ है इसमें फ्रीरिलायंस जियो के 7 बेस्ट टैरिफ प्लान, जानिए क्या कुछ है इसमें फ्री

इतिहास में अंतर

श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

दोनों ही स्‍मार्टफोन की हिस्‍ट्री में फर्क है। इस चाईनीज़ फर्म ने ट्रेडीशनल फोन मेकर से अलग रूप में इसकी सेवाओं को शुरू किया था। इसके अलावा, श्‍योअमी का पूरे संसार में कोई भी ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर नहीं है और इसे बेचा व खरीदा, ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्‍यम से ही सकता है।

 
श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

यह तकनीकी, कम्‍पनी को स्‍वीकृति प्रदान करती है कि वह स्‍मार्टफोन को मैनुफैक्‍चर करें और कम कीमत पर अच्‍छे फीचर्स के साथ यूजर्स को प्रदान करें।

कोई 100 रु तो कोई 250 रु, ये हैं 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन!कोई 100 रु तो कोई 250 रु, ये हैं 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन!

श्‍योअमी ने दो साल पहले ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्‍यम से भारतीय बाजार में कदम रखा था। हालांकि, कम्‍पनी ने पहली की बिक्री के दौरान लगभग एक लाख लोगों को अपना बना लिया था, जिन्‍होंने फटाक से साइन अप किया।

स्मार्टफोन पोर्टफोलियो!

श्‍याओमी बीजिंग आधारित कम्‍पनी है जो कि दो सीरिज में स्‍मार्टफोन को उतार चुकी है - मी और रेडमी। मी और रेडमी में तकनीकी रूप से उतना ही फर्क है जितना फर्क, सैमसंग गैलेक्‍सी नोट सीरिज और एस सीरिज में है।

श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

Mi -- Mi3, Mi 4, Mi 4i, Mi 5, Mi Max जैसे कुछ प्रसिद्ध स्‍मार्टफोन भी रेडीमी पोर्टफोलियो को स्‍ट्रांग बनाते हैं और इसी कम्‍पनी का रेडमी 1/1एस, रेडमी2, रेडमी 3 प्राइम/3एस हैं।

क्‍या आप जानते है लाइको का नया ऑफर क्‍या है!

हैवी यूजर्स के लिए मी सीरिज:

हैवी यूजर्स के लिए इस सीरिज को स्‍पेशली बनाया गया है, क्‍योंकि हैवी यूजर्स को बेहतरीन स्‍पीड और प्रोसेसिंग क्षमता इसमें दी जाती है।

श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

श्‍याओमी पोर्टफोलियो में हाइयर-एंड स्‍मार्टफोन होने के नाते, मी रेंज की यह डिवाइस, हुड के तहत हाई-एंड स्‍मार्टफोन है।

श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

रेडमी को हैवी यूजर्स के लिए रेडी नहीं किया गया है। रेडमी, कैजुअल यूजर्स के लिए है जो कि हैवी या रफ इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स को रास नहीं आ सकता है।

श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

हाई क्‍वालिटी और मेटल डिजाइन:

श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

मी की क्‍वालिटी काफी हाई है और इसकी डिजाइन भी मेटल बेस है। इसका सॉफ्टवेयर, रेडमी नोट3 के मुकाबले कहीं फास्‍ट है और हैंग की समस्‍या भी नहीं आती है।

श्‍योअमी रेडमी और मी स्‍मार्टफोन में जानिए अंतर

साथ ही रेडमी की मेटल भी बहुत फाइन क्‍वालिटी की नहीं है, अगर आप मी से इसकी तुलना करेंगे तो कमतर पाएंगे।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How many of you know that the Xiaomi started as a software company initially? Yes, the Chinese handset maker started out as a software company with the intro of Android skin -- MIUI (Mi User Interface). Later, in an attempt to give users a smooth experience, they integrated the hardware and software into a smartphone, thus giving birth to 'Mi'

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X