4 जी स्‍मार्टफोन मगर कीमत सिर्फ 9,999 रुपए

By Rahul
|

श्‍याओमी ने 5.5 इंच की नया स्‍मार्टफोन रेडमी नोट भारत में पेश कर दिया है। श्‍याआमी रेड मी नोट को दो वर्जन में लांच किया गया है जिसमें से ड्युल सिम वर्जन की कीमत 8,999 रुपए और 4जी वर्जन की कीमत 9,999 रुपए है। 4 जी के लिए कंपनी ने एयरटेल के साथ एक करार भी किया है जिसके तहत उपभोक्‍ता एयरटेल स्‍टोर से श्‍याओमी रेडमी नोट खरीद सकते हैं।

4 जी स्‍मार्टफोन मगर कीमत सिर्फ 9,999 रुपए

इसके लावा 4जी वर्जन फ्लिपकार्ट में भी एक्‍सक्‍लूसिवल मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट का 3जी वर्जन की प्री बुकिंग 25 नवंबर को शाम छह बजे से होना शुरु हो जाएगी साथ ही दो दिसंबर दो बजे से ये ऑनलाइन मिलना शुरु हो जाएगा। रेडमी नोट 4जी एअरटेल स्टोर्स पर दिसंबर के आखिर तक उपलब्ध हो सकेगी। एअरटेल स्टोर्स पर फोन की खरीदारी करने से पहले ग्राहकों को ऑनलाइनल पंजीकरण कराना होगा।

रेडमी नोट में 5.5 इंच की 720 पिक्‍सल आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है। दोनों वर्जनों में 1.7 गीगाहर्ट मीडियाटेक MT6592 आक्‍टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो आपको एचटीसी डिज़ायर 616 और माइक्रोमैक्‍स कैनवास नाइट में भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम दी गई है जो आपको इस रेंज के कम ही स्‍मार्टफोन में मिलेंगी।

4 जी स्‍मार्टफोन मगर कीमत सिर्फ 9,999 रुपए

दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो श्‍याओमी रेड मी नोट में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट लगाने के बाद 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। हम आपको याद दिला दें ताइवान में श्‍याओमी रेडमी की चंद सेकेंड में 10,000 यूनिट बिकीं थी। अब देखना ये है कम कीमत में 4जी जैसी सुविधा देने वाले श्‍याओमी रेडमी नोट को लोग कितना पसंद करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched the Redmi Note phablet in India, priced at Rs. 8,999. The Chinese company also announced a 4G-LTE variant of its 5.5-inch phablet named Redmi Note 4G priced at Rs. 9,999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X