2 महीने में 15 लाख मी मैक्स स्मार्टफोन बेच चुकी है श्याओमी!

By Agrahi
|

श्याओमी के सबसे बड़े डिस्प्ले वाले मी मैक्स ने स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचा दिया है। कंपनी ने दो महीने पहले चाइना में लॉन्च हुए इस फोन की अब तक 15 लाख यूनिट बेच दी हैं। श्याओमी मी मैक्स में 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

 

शुरू हुई श्याओमी सेल, 1 रुपए में मिल रहे लेटेस्ट स्मार्टफोन!शुरू हुई श्याओमी सेल, 1 रुपए में मिल रहे लेटेस्ट स्मार्टफोन!

मी मैक्स की 15 लाख यूनिट बेचने की सूचना चाइना के एक विश्लेषक केविन वांग ने चाइनीज सोशल नेटवर्क विबो पर पोस्ट करके दी है। जिसे बाद में श्याओमी के सीईओ ली जून ने रिपोस्ट किया और फोन की सफलता को कन्फर्म किया है।

<strong>ये हफ्ता रहा इन 10 बेहद दमदार स्मार्टफोन के नाम!</strong>ये हफ्ता रहा इन 10 बेहद दमदार स्मार्टफोन के नाम!

आइए जानते हैं श्याओमी के इस शानदार फोन मी मैक्स के खास फीचर्स-

डिज़ाइन

डिज़ाइन

डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। मी मैक्स की मोटाई 7.5एमएम है और इसका वजन 205 ग्राम के करीब है।

6.44 इंच डिस्प्ले

6.44 इंच डिस्प्ले

फोन अपने नाम मी मैक्स की ही तरह मैक्स है, यानी कि इसमें 6.44 इंच की फुल एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। मी मैक्स में एक ऑप्शन के जरिए आप इसे सूरज की रौशनी में भी आसानी से देख सकेंगे। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है।

हार्डवेयर
 

हार्डवेयर

श्याओमी मी मैक्स पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसका स्नैपड्रैगन 652 वैरिएंट 4जीबी रैम के साथ जल्द ही भारत में होगा।

स्टोरेज

स्टोरेज

मी मैक्स में 3जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी है किसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा

कैमरा

मी मैक्स का रियर कैमरा 16मेगापिक्सल का है। इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश और पीडीएएफ दी गई है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह 85डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम श्याओमी मी मैक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है, कंपनी ने इसमें एमआईयूआई 8 भी दिया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फैबलेट में 4जी एलटीई सपोर्ट दिया है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस भी दिया गया है।

बैटरी

बैटरी

श्याओमी ने मी मैक्स में 4850 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है। यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 फीचर सपोर्ट करती है। यानी अब मिनटों में घंटों टॉकटाइम मिलेगा।

कीमत

कीमत

मी मैक्स की कीमत 14,999 रुपए है। यह फोन आपको डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर वैरिएंट में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi ships 1.5 million units of mi max since its launch in china. Know more about xiaomi mi max in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X