ये है दुनिया का सबसे हल्‍का मोबाइल, 8 जीबी मैमोरी के साथ मिलेगी बड़ी स्‍क्रीन

|

बस या फिर ट्रेन में भीड़ के बीच सफर करते समय अचानक घर से फोन आ जाए तो फोन निकालने में थोड़ा डर लगता है, एक तो आजकल सभी लोग बड़ी स्‍क्रीन के फोन खरीदते हैं ऊपर से बड़े फोन इतने भारी होते हैं कि एक हाथ से उन्‍हें चलाने में गिरने का डर लगा रहता है। लेकिन जोलो के नए फोन क्‍यू 1200 को लेने के बाद आप चलते फिरते कभी भी एक हाथ फोन चला सकते हैं इसका कारण है इसका भार, जो दुनिया के किसी भी फोन के मुकाबले सबसे कम हैं।

 

पढ़ें: मोबाइलों पर मिल रहा है 20 प्रतिशत का डिस्‍काउंट

अब आप सोंच रहे होंगे जब दुनिया का सबसे हल्‍का फोन है तो इसकी कीमत भी काफी ज्‍यादा होगी लेकिन जोलो क्‍यू 1200 एंड्रायड स्‍मार्टफोन इस समय फ्लिपकार्ट में 13,899 रुपए में मिल रहा है। अब आपने इस फोन की सबसे खास खूबी के बारे में तो जानलिया की ये सबसे हल्‍का फोन है चलिए देखते हैं इसमें दिए गए कुछ दूसरे फीचर

स्‍क्रीन साइज- 5 इंच की एचडी आईपीएस स्‍क्रीन, गोरिल्‍ला ग्‍लास 3
प्रोसेसर- 1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
रैम- 1 जीबी रैम
इंटरनल मैमोरी- 8 जीबी इंटरनल मैमोरी
एक्‍सटर्नल मैमोरी- 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
कैमरा- 8 मेगापिक्‍सल रियर और 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
बैटरी- 2000 एमएएच बैटरी
सेंसर- एसेलरोमीटर, मैगनोमीटर, प्राक्‍सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर

स्‍क्रीन साइज

स्‍क्रीन साइज

5 इंच की एचडी आईपीएस स्‍क्रीन, गोरिल्‍ला ग्‍लास 3

प्रोसेसर

प्रोसेसर

1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर

रैम

रैम

1 जीबी रैम

मैमोरी
 

मैमोरी

8 जीबी इंटरनल मैमोरी,  32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट

कैमरा

कैमरा

8 मेगापिक्‍सल रियर और 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा

बैटरी

बैटरी

2000 एमएएच बैटरी

सेंसर

सेंसर

एसेलरोमीटर, मैगनोमीटर, प्राक्‍सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X