TRENDING ON ONEINDIA
-
SP-BSP महागठबंधन में सेंध? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयंत चौधरी को दिया ये ऑफर!
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
Amazon पर शुरू हुई Mi Days सेल, इन स्मार्टफोन पर मिलेगा खास डिस्काउंट
-
इस तरीके से लगाएं नकली आईलैशेज
-
Kesari: अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म के नए पोस्टर के साथ हुआ Trailer रिलीज डेट का ऐलान
-
मैच के समय गुस्से में आकर खिलाड़ियों ने तोड़ी अंपायर की नाक
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
WhatsApp पर जल्द देखेंगे आप इन 9 नए फीचर्स को...
व्हाट्सऐप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्मों में से एक है। जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई कर रहा है। खबर आ रही है कि व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म को और भी खास बनाने के लिए काफी चीजों पर काम कर रहा है। ऐप को कई नए फीचर्स को पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट से पता चलता है कि व्हाट्सएप की मूल कंपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम डायरेक्ट और फेसबुक मैसेंजर के साथ ऐप के एकीकरण पर विचार कर रही है। हालांकि इस एकीकरण को होने में कम से कम एक साल लग जाएगा। विकास के विभिन्न चरणों में कुछ अन्य विशेषताएं हैं (विकास, आंतरिक परीक्षण, बीटा परीक्षण) जो जल्द ही व्हाट्सएप के लिए शुरू होंगे। चलिए बात करते हैं इन्हीं कुछ नए फीचर्स के बारें में।
फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण
फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण सिस्टम यूजर्स को पूरे ऐप को लॉक करने की अनुमति देगा। फीचर्स के बारें में बात करें तो यह फीचर यूजर्स को ऐप के कुछ सेक्शन को ब्लॉक करने में भी मदद करेगा। इस फीचर पर काम किया जा रहा है।
थर्ड पार्टी कीबोर्ड स्टिकर एकीकरण
अफवाह है कि व्हाट्सएप अन्य कीबोर्ड पर उपलब्ध स्टिकर को अपने ऐप पर भेजने के लिए सक्षम बना रहा है। जिसके चलते यूजर्स इन स्टिकर्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकेंगे। व्हाट्सएप गूगल के साथ मिलकर इस इंटीग्रेशन को Gboard में लाया है। बता दें, यह इंटीग्रेशन बाकी ऐप्स तक भी पहुंचाया जाएगा।
रिवेम्पड ऑडियो पिकर
यह सुविधा यूजर्स को ऑडियो फ़ाइलों से जुड़ी किसी भी एल्बम आर्ट को देखने की अनुमति देगा। यह एक ऐसा एडिशन है जिसके चलते यूजर्स किसी भी ऑडियो फाइल कंटेंट को शेयर करने से पहले प्रिव्यू कर सकेंगे। इस फीचर पर Android के लिए बीटा टेस्ट किया जा रहा है।
चैट बटन में दिखाएं
इंटरफ़ेस में यह ट्विस्ट शेयर्ड मीडिया ऑपशन में 'Show in Chat' बटन को पेश करेगा। इस बटन को टैप करने से यूजर्स चैट में उस पॉइंट पर जा सकते हैं जहां फोटो पहले से शेयर की जा चुकी है। इस फीचर पर काफी जोरो शोरो से काम किया जा रहा है।
निजी तौर पर जवाब
ग्रुप चैट में पेश किया जाने वाला नया फीचर यूजर्स को कॉन्टेक्ट लिस्ट में अपने कॉन्टेक्ट डिटेल को जोड़े बिना ग्रुप के सदस्यों को निजी संदेश भेजने की अनुमति देगा।
रि-डिजाइन इमोजी
कुछ रि-डिज़ाइन किए गए इमोजीज़ ने पहले ही एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के लिए अपना रास्ता खोज लिया है। इनमें से कई रि-डिजाइन इमोजी को जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।
स्टेटस के लिए 3 डी टच सपोर्ट
3 डी टच पहले से ही चैट सेक्शन में उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसके चलते यूजर्स चैट मेसेज को चैक कर सकते हैं, वो भी बिना चैट खोले। ऐसे में वह मेसेज अनरिड मार्क किया हुआ आता है। बता दें, कंपनी इस फीचर को जल्द ही स्टेटस के लिए भी लाने वाली है।
कई चैट में फ़ाइलें साझा करना
नया फीचर यूजर्स को एक ही समय में अलग चैट में फ़ाइल या मीडिया अटैचमेंट को शेयर करने की इजाजत देगा। ऐसे में यूजर्स को एक ही फाइल को अलग अलग करने शेयर नहीं करना पडेगा।
मीडिया पर स्टिकर मैनेजमेंट और स्टिकर में सुधार
व्हाट्सएप काफी आसान ट्विक को पेश कर स्टिकर फीचर में सुधार कर रहा है। कंपनी उन ऑपशन को भी शामिल कर रही है जो यूजर्स को मीडिया पर स्टिकर जोड़ने की अनुमति देते हैं। जिन्हें यूजर्स शेयर रहे हैं और इसमें एक फोटो भी शामिल होगा।