ज़ोपो कलर एम5, 4G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,999 रुपए

ज़ोपो ने लॉन्च किया कलर एम5, 4जी स्मार्टफोन, इस फोन की कीमत 5,999 रुपए है।

By Agrahi
|

चाइना की स्मार्टफोन कंपनी ने नया स्मार्टफोन ज़ोपो कलर एम5 4जी लॉन्च किया है। यह एक बजट 4जी स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन सेल के लिए भी उपलब्ध है। फोन को ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

ज़ोपो कलर एम5, 4G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,999 रुपए

ज़ोपो कलर एम5 स्मार्टफोन कंपनी के पहले लॉन्च हुए कलर एम4 का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन को पीच, मैट वाइट, कॅरीबीयन ब्लू, इंडिगो और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन

ज़ोपो कलर एम5 स्मार्टफोन एक डूअल सिम फोन है और यह 5 इंच की एफडब्ल्यूजीए डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम एसओसी प्रोसेसर और 1जीबी रैम दी गई है।
कलर एम5 स्मार्टफोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2100mAh की बैटरी दी गई। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा

कैमरा

ज़ोपो कलर एम5 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसमें ऑटोफोकस एलईडी फ़्लैश भी दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा 2मेगापिक्सल का है। इसमें फेस ब्यूटी मोड दिया गया है।
स्मार्टफोन कैमरा एप कुछ एडिशनल फीचर्स के साथ भी आती है जिसमें पैनोरमा मोड, जियो टैगिंग, स्माइल शॉट मोड और टाइम लैप्स विडियो भी शामिल है।

कनेक्टिविटी और सेंसर

कनेक्टिविटी और सेंसर

ज़ोपो कलर एम5 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE फीचर दिया गया। जो कि इन दिनों काफी डिमांड में है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ है। स्मार्टफोन लाइट सेंसर भी है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत और उपलब्धता

ज़ोपो कलर एम5 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है। फोन देश के मेजर ऑफलाइन रिटेलर पर मिलेगा। जो यूज़र्स इस फोन को खरीदना चाहते हैं उनके पास इसके पीच, मैट वाइट, चारकोल ब्लैक, इंडिगो रंग के ऑप्शन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Zopo Color M5 4G smartphone launched at Rs. 5,999. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X