5000 mAh बैटरी और 6 जीबी रैम, यही है इस फोन की पहचान

ज़ेडटीई ने नूबिया ज़ी11 और नूबिया एन1 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।

By Agrahi
|

ज़ेडटीई ने अपने दो नए दमदार स्मार्टफोन नूबिया ज़ी11 और नूबिया एन1 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। भारत में कंपनी ने अपने नूबिया ज़ी11 का एक वैरिएंट पेश किया है, जबकि चाइना व अन्य देशों में इसके दो वैरिएंट पेश हुए हैं।

लेनोवो का धमाल, 15 मिनट में बिके 35,000 स्मार्टफोनलेनोवो का धमाल, 15 मिनट में बिके 35,000 स्मार्टफोन

5000 mAh बैटरी और 6 जीबी रैम, यही है इस फोन की पहचान

भारत में नूबिया ज़ी11 स्मार्टफोन का 6जीबी रैम वैरिएंट मिलेगा, इसके अलावा इसकी इंटरनल मैमोरी 64जीबी की होगी। वहीं नूबिया एन1 की कीमत 11,999 रुपए है। दोनों ही फोन बिक्री के लिए 16 दिसंबर से उपलब्ध होगा, इसे अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग स्मार्टफोन पर 60% तक का ऑफ, ये हैं टॉप 5 डिस्काउंटसैमसंग स्मार्टफोन पर 60% तक का ऑफ, ये हैं टॉप 5 डिस्काउंट

नूबिया ज़ी11 4जी LTE जबकि नूबिया एन1 4जी VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है। दोनों फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे इनकी इंटरनल स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। चलिए जानते हैं दोनों ही फोन के खास फीचर्स पर-

6जीबी की दमदार रैम

6जीबी की दमदार रैम

ज़ेडटीई का नूबिया एनज़ी11 स्मार्टफोन 6जीबी की दमदार रैम के साथ आता है। इसके साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है, जो कि इसके रियर पैनल पर है।

हाइब्रिड ड्यूल सिम

हाइब्रिड ड्यूल सिम

नूबिया एनज़ी11 एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसका एक सिम स्लॉट नैनो सिम और दूसरा स्लॉट सिम या माइक्रोएसडी कार्ड, किसी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले

5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले

फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी 2.5 डी डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इसका रियर कैमरा 16मेगापिक्सल का है, जो कि ड्यूल टोन एलईडी फ़्लैश के साथ आता है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी

401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी

ज़ेडटीई का नूबिया एन1 स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा, जो कि 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी का है। इसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है।

5000 mAh बैटरी

5000 mAh बैटरी

नूबिया एन1 में 5000 mAh बैटरी दी गई है, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। जो 0.2 सेकंड के कम समय में स्क्रीन अनलॉक कर देता है। कंपनी के दोनों फोन में 64जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

सेल्फी कैमरा 13मेगापिक्सल

सेल्फी कैमरा 13मेगापिक्सल

इस फोन में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका सेल्फी कैमरा भी 13मेगापिक्सल का है। जो कि यकीनन शानदार सेल्फी देगा। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट है।


नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE Nubia Z11 and Nubia N1 smartphone launched in India Hindi. It has 6GB ram. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X