तेज म्‍यूजिक का मजा कहीं बन ना जाए कानों के लिए सजा

By Super
|
तेज म्‍यूजिक का मजा कहीं बन ना जाए कानों के लिए सजा
युवाओं के बीच तेज आवाज में म्‍यूजिक सुनने का शौक इतना बढ़ गया है कि हर समय वे अपने कानों में हेडफोन या इयर बड लगाए रहते है। बाजार में भी कई छोटी बड़ी कंपनिया के सस्‍ते हेडफोन और म्‍यूजिक एसेसीरीज मौजूद है जो युवाओं को आसानी से उपलब्‍ध हो जाती हैं। जहां तक सोनी, फिलिप्‍स जैसी बड़ी कंपनियों की बात करें तो इनके हेडफोन और ईयरबड्स कानों की सेहत के हिसाब से मानक के अनुसार होते है।

मगर आईपॉड हो या फिर एमपी 3 प्लेयर हो हेडफोन या ईयरबड्स की मदद से जरूरत से ज्यादा तेज आवाज लगातार लंबे वक्त तक सुनने से कानों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। आजकल हियरिंग लॉस की यह एक बड़ी और महत्वपूर्ण वजह है। शहरी इलाकों में तेज आवाज के कारण युवा आमतौर पर हेडफोन में तेज आवाज के साथ म्‍यूजिक सुनते हैं जो उनके कानों के लिए काफी घातक होता है।

तेज म्‍यूजिक कैसे नुकसान पहुंचाता है हमारे कानों को

हमारें कान आवाज के मामले में काफी संवेदनशील होते है हमारे कान के तीन हिस्‍से होते हैं आउटर इनर और मिडिल। आउटर ईयर धवनी तंरगों को ग्रहण करने का काम करत हैं जिससे इयर ड्रम में कंपन होता है इससे मिडिल इयर में स्थित छोटी हडडियों में गति आ जाती है गति आते ही इयर सेल दिमाग तक इलेक्‍ट्रानिक सिग्‍नल भेजते हैं जिसे हमारा दिमाग पहचान कर एक इमेज क्रिएट करने लगता है। हमारे कानों में करीब 15 हजार इयर सेल होते हैं।

कानों में 80 डेसिबल से अधिक आवाज कानों की तंत्रिका कोशिकाओं को कमजोर बना सकती हैं और व्यक्ति बहरेपन का शिकार हो जाता है। तेज आवाज के साथ के साथ मोबाइल फोन और आईपॉड आदि से चुंबकीय तरंगें भी तंत्रिका कोशिकाओं को खत्‍म कर करती हैं। जिससे व्‍यक्ति बहरा हो जाता है। जब तक हमें पता चलता है कि हमे सुनने में दिक्‍कत आ रही है। तब तक 30 फीसदी तंत्रिका कोशिकाएं नष्‍ट हो जाती हैं। एक बार नष्‍ट हुई तंत्रिका कोशिकाओं को ठीक दुबारा ठीक नहीं किया जा सकता है।

म्‍यूजि़क सुनते समय किन-किन बातों का रखें ध्‍यान

  • म्‍यूजिक सुनते समय आईपॉड या म्‍यूजिक प्‍लेयर के वॉल्‍यूम को लो लेवल या मीडियम में ही रखें क्‍योंकि म्यूजिक सुनते वक्त हमारे कानों को होने वाला नुकसान इस बात पर तो निर्भर करता ही है कि हम कितनी तेज आवाज में म्यूजिक सुन रहे हैं
  • कितनी आवाज कितनी देर तक सुनना चाहिए इसके लिए 60/60 के नियम को फॉलो कर सकते हैं। इसमें म्‍यूआईपॉड को 60 मिनट के लिए उसके मैक्सिमम वॉल्यूम के 60 फीसदी पर सुनें और फिर ब्रेक लें। ब्रेक लेने से कानों को आराम मिल जाता है और कानों को नुकसान कम होता है। आईपॉड को फुल वाल्‍यूम में रोजाना 5 मिनट से ज्‍यादा संगीत सुनना ठीक नहीं है।
  • बाजार में म्‍यूजिक सुनने के लिए दो तरह के विकल्‍प मौजूद है, हेडफोन और ईयरबड्स दोनों में से ईयरबड्स की बजाय हमेशा हेडफोन का इस्तेमाल करना चाहिए हेडफोन से कानों में तेज आवाज का असर कम होता है। ईयरबड्स में 60 डेसिबल तक का म्‍यूजिक सुनने में कोई भी दिक्‍कत नहीं है मगर जब आप 70 से 80 डेसिबल में म्‍यूजिक सुनते है तो यह कानों को काफी नुकसान पहुंचाता है।
  • अगर आप कॉल सेंटर में काम करते है तो हो सकता है आप दिन भर अपने कानों में हेडफोन लगाते हों, या फिर कारखाने के अंदर मशीनों का शोरगुल के बीच काम करते हो, ऐसे में महिने में कम से कम एक बार किसी ईएनटी डॉक्‍टर से अपने कानों का चैकअप जरूर कराएं।
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X