जल्‍द आने वाला है पॉयनियर का एयरप्‍ले म्‍यूजिक सिस्‍टम

By Super
|
जल्‍द आने वाला है पॉयनियर का एयरप्‍ले म्‍यूजिक सिस्‍टम
हर साल बाजार में नई तकनीकी और कई गैजेट दस्‍तक देते है। म्‍यूजि़क के शौकीनों के लिए पॉयनियर जल्‍द बाजार में नई सौगात लाने वाला है। लोगों का ध्‍यान खींचने के लिए पॉयनियर ने कूल म्‍यूजिक सिस्‍टम लांच किया है। पॉयनियर ने हाल ही में आई होम आईडब्‍लू1 को बाजार में पेश किया था जिसकी चर्चा बाजार में जोरों पर है। पॉयनियर ने ड्यू स्लिम लाइन वायरलेस एयरप्‍ले मल्‍टी रूम सिस्‍टम के बाजार में दो मॉडल लाच्‍ा किया है। एक्‍स एसएमसी3 के और एक्‍स एसएमसी5के में कई शानदार फीचर दिए गए है जो लोगों का ध्‍यान जरूर आकर्षित करेंगे। कुछ समय पहले पॉयनियर ने एप्‍पल के एयरप्‍ले के उप्‍पादों का अधिग्रहण कर लिया था।

नए मल्‍टी रूम सिस्‍टम में डीएलएनए कनेक्‍टीविटी और एयरप्‍ले स्‍ट्रीमिंग के साथ वाईफाई कनेक्‍टीविटी की सुविधा दी गई है जिससे आप वाईफाई के द्वारा म्‍यूमजिक प्‍ले कर सकते हैं। इसके सिस्‍टम में ब्‍लूटूथ स्‍ट्रीमिंग और वीट्यूनर इंटरनेट रेडियो का फीचर दिया गया है।
पॉयनियर म्‍यूजिक सिस्‍टम में आईफोन और आईपॉड को अटैच करने के लिए साधारण डॉक दिया गया है मगर पॉयनियर का डॉक आईपैड का सपोर्ट नहीं करता है जिससे यूजर आईपॉड को इसमें अटैच नहीं कर सकता है।

पॉयनियर के टॉप मॉडल एक्‍स एसएमसी5 के में एचडीएमआई सपोर्ट के साथ डीवीडी प्‍लेयर दिया गया है यूजा चाहे तो इसे अपनी एचडीटीवी से भी अटैच कर टीवी में मूवी और गानों का मजा ले सकते हैं। म्‍यूजिक की क्‍वॉलिटी की बात करें तो यह एयरप्‍ले म्‍यूजिक सिस्‍टम में गाने प्‍ले करने पर आप नाचने को मजबूर हो जाएंगे। दमदार आवाज के लिए म्‍यूजिक सिस्‍टम में दो चैंनल का एंप्‍लीफायर दिया गया है। म्‍यूजिक सिस्‍टम के फ्रंट में 2.5 इंच का एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है जिसमें सभी जानकारियां डिस्‍पले होती रहती हैं।

लुक की बात करे तो एक्‍स एसएमसी5के देखने में काफी राकिंग है, ब्‍लैक एल्‍यूमीनियम फिनिशिंग के साथ एसएमसी5के 23 वॉट पावर कंज्‍यूम करता है अगर सिस्‍टम स्‍टैंडबॉय मोड में है तो वह 0.5 वॉट पावर खर्चा करता है। 3.5 एमएम जैक के साथ्‍ा आप हेडफोन से भी गाने सुन सकते है इसके हेडफोन की साउंड क्‍वॉलिटी अच्‍छी है जो आपको पसंद आएगी।

कंपनी के अनुसार पॉयनियर एयरप्‍ले साउंड सिस्‍टम अक्‍टूबर तक में बाजार में उपलब्‍ध हो जाएगा। पॉयनियर के एक्‍स एसएमसी 3के की कीमत 19,500 रूपए के करीब होगी और टॉप मॉडल एक्‍स एसएमसी5 के 22,000 के करीब बाजार में उपलब्‍ध हो होगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X