सैमसंग ग्‍लैक्‍सी ने लांच किए प्‍लेयर 4.0 और 5.0

By Super
|
सैमसंग ग्‍लैक्‍सी ने लांच किए प्‍लेयर 4.0 और 5.0
कई दिनों के इंतजार के बाद अब सैमसंग के ग्राहकों को यह जान के खुशी होगी की सैमसंग ने उनके लिए दो प्‍लेयर लांच किए हैं, जिनके नाम सैमसंग ग्‍लैक्‍सी प्‍लेयर 4.0 और प्‍लेयर 5.0 हैं। ऐसा लग रहा है की इस बार सैमसंग अपने कूल लुक और टेक्‍नालिजी के प्रयोग से एप्‍पल को पूरी तरह से टक्‍क्‍र देने के मूड में है।

दोनों ही प्‍लेयरों में अच्‍छी परफार्मेंस के लिए एंड्राएड 2.2 आपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। पर इनकी स्‍क्रीन एक दूसरे से कुछ अलग है, प्‍लेयर 4.0 में 4 इंच की स्‍क्रीन है जबिक प्‍लेयर 5.0 में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। इनमें 40 जीबी की स्‍टोरेज केपैसिटी दी गई है, जिसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी का मेमोरी कार्ड सपोर्ट दिया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 3.2 मेगा पिक्‍सल का रियर और एक वीजीए कैमरा फ्रंट में दिया है जिसके द्ारा आप वीडीयो चैटिंग कर सकते हैं।

यह प्‍लेयर खासकर मनोरंजन को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है। इसलिए इस की म्‍यूजिक क्‍वालिटी काफी दमदार है। दोनों प्‍लेयरएमपी3, एएसी और कई तरह के मल्‍टी फारमेट को सपोर्ट करते हैं। डाटा ट्रांसफर और नेट यूज करने के लिए आपको इसमें ब्‍लूटूथ और वाईफाई के साथ साथ जीपीएस की भी सुविधा मिलेगी। इसमें पहले से ही स्‍काईप और वाईफाई ऑडियो कॉल उपल्‍बध है।

दोनों प्‍लेयरों में अलग अलग बैट्री पावर दी गई है। सैमसंग ग्‍लैक्‍सी 5.0 में 2500 एमएएच की और 4.0 में 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो प्‍लेयर 0.5 में 60 घंटे की बैट्री प्रोवाईड करेगा और प्‍लेयर 4.0 में 54 घंटे की बैट्री प्रोवाईड करेगा। फिलहाल प्‍लेयर 4.0 और प्‍लेयर 5.0 के दाम नहीं पता चल सके हैं, लेकिन यह उम्‍मीद लगाई जा रही है की यह प्‍लेयर भारतीय बाजार में कम दाम का होगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X