सोनी जल्‍द लॉन्‍च करेगा दो दमदार होम थियेटर

By Super
|
सोनी जल्‍द लॉन्‍च करेगा दो दमदार होम थियेटर
सोनी के होम थियेटर के नाम हैं- सोनी बीडीवी-ई980 और सोनी बीडीवी-ई880 हैं। इसमें सोनी बीडीपी-एस380 का ब्‍लू रे प्‍लेयर लगा हुआ होगा। फिल्‍मे देखना किसे नहीं पसंद होता, आपको भी होगा। क्‍या आप अपने घर पर मूवी देखना पसंद करते हैं, वो भी होम थियेटर पर। इसके लिए यदि आप नया होम थियेटर लेने की सोच रहे हैं, तो सोनी जल्‍द ही अपनके लिए तीन नये होम थियेटर लॉन्‍च करने वाला है। इन आकर्षक होम थियेटर पर आप ब्‍लू रे तकनीक वाली फिल्‍में भी देख सकेंगे।

सोनी के होम थियेटर के नाम हैं- सोनी बीडीवी-ई980 और सोनी बीडीवी-ई880 हैं। इसमें सोनी बीडीपी-एस380 का ब्‍लू रे प्‍लेयर लगा हुआ होगा।

देखने में काफी आकर्षक लगने वाले ई980 होम थियेटर के साथ चार बड़े स्‍पीकर हैं वहीं ई880 में दो बड़े स्‍पीकर हैं। साथ में कई बेहतरीन फीचर हैं, जो वातावरण के साथ एडजस्‍टमेंट फेसिलिटी देते हैं। इसमें 3डी इफेक्‍ट स्‍क्रीन व 3डी साउंड सिस्‍टम है, जिस पर आप 3डी फिल्‍मों का भरपूर मजा ले सकते हैं। यही नहीं इसमें आप सीधे इंटरनेट से कनेक्‍ट करके कोई भी वीडियो देख सकते हैं।

इस पर आप डीवीडी, जेपीईजी, एमपी3, एमकेवी और एवीआई फॉर्मेट में मूवी देख सकते हैं। 1000वॉट पर चलने वाले इस होमथियेटर पर आप यूएसबी से कनेक्‍ट कर सीधे पिक्‍चर व वीडियो देख सकते हैं और म्‍यूजिक सुन सकते हैं। इंटरनेट के वीडियो सीधे देखने के लिए इसमें सोनी ब्राविया इंटरनेट प्‍लेटफॉर्म लगाया गया है। यदि आपके पास वायरलेस लैन एडैप्‍टर है, तो आप वाईफाई से कनेक्‍ट कर सकते हैं।

सोनी के इस आकर्षक होम थियेटर बीडीवी-ई980 की भारतीय बाजार में प्रस्‍तावित कीमत 40,000 रुपए होगी, जबकि बीडीवी-ई880 की कीमत 30,000 रुपए होगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X